ETV Bharat / state

मंत्री हर्षवर्धन बोले रैली को सफल बनाने की संगठन की भी जिम्मेदारी, प्रतिभा सिंह को न बुलाने को लेकर नहीं कोई जानकारी - shimla news

सुक्खू सरकार के एक साल पूरा होने पर जश्न से पहले सरकार और संगठन दोनों में मनमुटाव बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाने पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह नाराज हैं. वहीं, जब उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से प्रतिभा सिंह को बैठक में ना बुलाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इसको लेकर कोई भी जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Minister Harsh Vardhan on Sukhu Govt One Year
प्रतिभा सिंह विवाद पर हर्ष वर्धन की प्रतिक्रिया
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 6:52 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 10:23 PM IST

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का बयान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का 1 साल पूरा होने पर 11 दिसंबर को धर्मशाला में सरकार जश्न मनाने जा रही है. जश्न से पहले ही संगठन और सरकार के बीच रार बढ़ने लगी है. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने विधायक दल की बैठक में ना बुलाने पर नाराजगी जाहिर की है. वहीं, मुख्यमंत्री और मंत्री इसको लेकर जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, मंगलवार को सचिवालय में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने प्रतिभा सिंह को बैठक में ना बुलाने को लेकर कहा कि इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि 1 साल की सरकार के जश्न को सफल बनाने की जिम्मेदारी संगठन की भी है और संगठन के लोगों के साथ भी बैठक की जा रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा इस जश्न को सफल बनाने के लिए विधायकों पूर्व विधायकों और कांग्रेस पदाधिकारियों से बात की जा रही है.

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार का एक साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है. इस बार प्रदेश मे भारी बरसात से दस हजार करोड़ का नुकसान हुआ और प्रदेश सरकार ने इस नुकसान को खुद पूरा किया है. केंद्र सरकार से इस आपदा से निपटने के लिए कोई भी साहयता प्रदेश को नहीं मिली. इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा किया और OPS लागू की. नौजवानों को स्टार्ट अप योजना के द्वारा पांच सौ इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए पचास प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी. हर विधानसभा क्षेत्र मे आदर्श अस्पताल बनाए जाएंगे, स्पेशलिस्ट डॉक्टर को रखा जाएगा. सरकार द्वारा 16- 17 हजार नौकरियों को निकाला गया और विभिन्न विभागों में युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है.

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि विभिन्न विभागों में 20 हजार पोस्ट 31 मार्च से पहले निकाली जाएगी. उद्योग विभाग मे दस हजार करोड़ का एमओयू साइन किए गए हैं. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी को कम किया जाएगा मुख्यमंत्री से इस बारे मे बात हो गई है. वहीं, स्टोन क्रशर मामले में हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है और इसको कैसे लागू किया जाए इस पर विचार किया जा रहा है. फिलहाल 47 क्रशरों को खोल दिया गया है और 24 क्रशर को खोला जाएगा. जिन्होंने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं, उन सभी क्रशरों का रिवीयू किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 3 महीने तक बंद रहे स्टोन क्रशर, अब खुले तो आसमान छू रही कीमतें, रेत-बजरी के दामों को लेकर लोगों में भारी रोष

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का बयान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का 1 साल पूरा होने पर 11 दिसंबर को धर्मशाला में सरकार जश्न मनाने जा रही है. जश्न से पहले ही संगठन और सरकार के बीच रार बढ़ने लगी है. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने विधायक दल की बैठक में ना बुलाने पर नाराजगी जाहिर की है. वहीं, मुख्यमंत्री और मंत्री इसको लेकर जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, मंगलवार को सचिवालय में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने प्रतिभा सिंह को बैठक में ना बुलाने को लेकर कहा कि इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि 1 साल की सरकार के जश्न को सफल बनाने की जिम्मेदारी संगठन की भी है और संगठन के लोगों के साथ भी बैठक की जा रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा इस जश्न को सफल बनाने के लिए विधायकों पूर्व विधायकों और कांग्रेस पदाधिकारियों से बात की जा रही है.

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार का एक साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है. इस बार प्रदेश मे भारी बरसात से दस हजार करोड़ का नुकसान हुआ और प्रदेश सरकार ने इस नुकसान को खुद पूरा किया है. केंद्र सरकार से इस आपदा से निपटने के लिए कोई भी साहयता प्रदेश को नहीं मिली. इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा किया और OPS लागू की. नौजवानों को स्टार्ट अप योजना के द्वारा पांच सौ इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए पचास प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी. हर विधानसभा क्षेत्र मे आदर्श अस्पताल बनाए जाएंगे, स्पेशलिस्ट डॉक्टर को रखा जाएगा. सरकार द्वारा 16- 17 हजार नौकरियों को निकाला गया और विभिन्न विभागों में युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है.

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि विभिन्न विभागों में 20 हजार पोस्ट 31 मार्च से पहले निकाली जाएगी. उद्योग विभाग मे दस हजार करोड़ का एमओयू साइन किए गए हैं. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी को कम किया जाएगा मुख्यमंत्री से इस बारे मे बात हो गई है. वहीं, स्टोन क्रशर मामले में हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है और इसको कैसे लागू किया जाए इस पर विचार किया जा रहा है. फिलहाल 47 क्रशरों को खोल दिया गया है और 24 क्रशर को खोला जाएगा. जिन्होंने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं, उन सभी क्रशरों का रिवीयू किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 3 महीने तक बंद रहे स्टोन क्रशर, अब खुले तो आसमान छू रही कीमतें, रेत-बजरी के दामों को लेकर लोगों में भारी रोष

Last Updated : Dec 5, 2023, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.