शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का 1 साल पूरा होने पर 11 दिसंबर को धर्मशाला में सरकार जश्न मनाने जा रही है. जश्न से पहले ही संगठन और सरकार के बीच रार बढ़ने लगी है. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने विधायक दल की बैठक में ना बुलाने पर नाराजगी जाहिर की है. वहीं, मुख्यमंत्री और मंत्री इसको लेकर जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, मंगलवार को सचिवालय में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने प्रतिभा सिंह को बैठक में ना बुलाने को लेकर कहा कि इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि 1 साल की सरकार के जश्न को सफल बनाने की जिम्मेदारी संगठन की भी है और संगठन के लोगों के साथ भी बैठक की जा रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा इस जश्न को सफल बनाने के लिए विधायकों पूर्व विधायकों और कांग्रेस पदाधिकारियों से बात की जा रही है.
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार का एक साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है. इस बार प्रदेश मे भारी बरसात से दस हजार करोड़ का नुकसान हुआ और प्रदेश सरकार ने इस नुकसान को खुद पूरा किया है. केंद्र सरकार से इस आपदा से निपटने के लिए कोई भी साहयता प्रदेश को नहीं मिली. इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा किया और OPS लागू की. नौजवानों को स्टार्ट अप योजना के द्वारा पांच सौ इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए पचास प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी. हर विधानसभा क्षेत्र मे आदर्श अस्पताल बनाए जाएंगे, स्पेशलिस्ट डॉक्टर को रखा जाएगा. सरकार द्वारा 16- 17 हजार नौकरियों को निकाला गया और विभिन्न विभागों में युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है.
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि विभिन्न विभागों में 20 हजार पोस्ट 31 मार्च से पहले निकाली जाएगी. उद्योग विभाग मे दस हजार करोड़ का एमओयू साइन किए गए हैं. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी को कम किया जाएगा मुख्यमंत्री से इस बारे मे बात हो गई है. वहीं, स्टोन क्रशर मामले में हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है और इसको कैसे लागू किया जाए इस पर विचार किया जा रहा है. फिलहाल 47 क्रशरों को खोल दिया गया है और 24 क्रशर को खोला जाएगा. जिन्होंने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं, उन सभी क्रशरों का रिवीयू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 3 महीने तक बंद रहे स्टोन क्रशर, अब खुले तो आसमान छू रही कीमतें, रेत-बजरी के दामों को लेकर लोगों में भारी रोष