शिमला: हिमाचल प्रदेश में सरकारी घी महंगा हो गया है. हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन ने घी के दामों में 50 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की है. ऐसे में अब घी 650 रुपए प्रति किलो मिलेगा. इसके साथ ही मिल्कफेड ने अपने अन्य दुग्ध उत्पादों के दामों को भी बढ़ा दिया है. महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के उत्पाद महंगे दामों पर खरीदने पड़ेंगे. मिल्कफेड ने अपने सभी दुग्ध उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी की है. मिल्कफेड का घी खाने वालों को भी यह महंगा मिलेगा, क्योंकि मिल्कफेड ने इसके दाम में 50 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की है. अभी तक मिल्क फेड 600 रुपए प्रति किलो के हिसाब से लोगों को मिल रहा था, ताजा बढ़ोतरी के बाद अब एक किलो के लिए 650 रुपए चुकाने पड़ेंगे. हालांकि दूध के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई.
हिमफेड के घी की बहुत ज्यादा डिमांड है, क्योंकि यह गुणवत्ता में अच्छा है. यही वजह है कि लोग इसका घी खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन अब लोगों को एक किलो हिम घी के लिए 50 रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़ेंगे. इसी तरह मिल्क फेड ने मक्खन, दही सहित अन्य दुग्ध उत्पादों के दाम भी बढ़ा दिए हैं. मिल्क फेडरेशन ने देसी घी के अलावा पनीर के 200 ग्राम पैकेट के दाम में छह रुपये बढ़ोतरी की है. हिम खोया के दाम में 20 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है. इसी तरह हिम बटर में 25 रुपये आधा किलो के हिसाब से बढ़ाए गए हैं. मिल्क फेडरेशन के अधिकारियों ने कहा है कि दुग्ध उत्पादों के दामों में की बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Himachal Tourism Business: जुलाई-अगस्त में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को करीब 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान