ETV Bharat / state

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तबीयत में हल्का सुधार, कुशलक्षेम पूछने गए थे बीजेपी के नेता

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 10:54 PM IST

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सोमवार सुबह तबीयत कुछ ज्यादा खराब हो गई थी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. जिस कारण डॉक्टरों ने इलाज में कुछ बदलाव किया. जिसके बाद वीरभद्र सिंह की स्थिति में सुधार आया है. वीरभद्र का कुशलक्षेम पूछने के लिए सोमवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई मंत्री और नेता भी आईजीएमसी पहुंचे थे.

Former Chief Minister Virbhadra Singh, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (फाइल फोटो).

शिमला: आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सोमवार सुबह तबीयत कुछ ज्यादा खराब हो गई थी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. जिस कारण डॉक्टरों ने इलाज में कुछ बदलाव किया. जिसके बाद वीरभद्र सिंह की स्थिति में सुधार आया है.

बता दें कि सोमवार देर शाम जब उनके स्वास्थ्य की जांच की गई तो ऑक्सीजन लेवल पहले से बेहतर था. वहीं, वीरभद्र का कुशलक्षेम पूछने के लिए सोमवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई मंत्री और नेता भी आईजीएमसी पहुंचे थे.

नड्डा वीरभद्र से मिलने अंदर नहीं जा सके थे

आईसीयू में संक्रमण फैलने का खतरा न हो, इसके चलते नड्डा वीरभद्र से मिलने अंदर नहीं जा सके. नड्डा कार्डियोलॉजी विभाग में गए. यहां उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- HP BOARD 10th RESULT: पिछले दो सालों से बेहतर रहा इस बार का रिजल्ट, 99.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए प्रमोट

शिमला: आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सोमवार सुबह तबीयत कुछ ज्यादा खराब हो गई थी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. जिस कारण डॉक्टरों ने इलाज में कुछ बदलाव किया. जिसके बाद वीरभद्र सिंह की स्थिति में सुधार आया है.

बता दें कि सोमवार देर शाम जब उनके स्वास्थ्य की जांच की गई तो ऑक्सीजन लेवल पहले से बेहतर था. वहीं, वीरभद्र का कुशलक्षेम पूछने के लिए सोमवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई मंत्री और नेता भी आईजीएमसी पहुंचे थे.

नड्डा वीरभद्र से मिलने अंदर नहीं जा सके थे

आईसीयू में संक्रमण फैलने का खतरा न हो, इसके चलते नड्डा वीरभद्र से मिलने अंदर नहीं जा सके. नड्डा कार्डियोलॉजी विभाग में गए. यहां उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- HP BOARD 10th RESULT: पिछले दो सालों से बेहतर रहा इस बार का रिजल्ट, 99.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए प्रमोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.