शिमला: प्रदेश में आगामी दो दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. मौसम विभाग ने सात और आठ नवंबर को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी जारी हुई है. गुरुवार को मौसम विभाग ने चंबा और धर्मशाला में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की तरफ से इस संबंध में ओरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. विभाग की तरफ से सात नवंबर को कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू और लाहुल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि हिमाचल में बुधवार को अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा, लेकिन रोहतांग में हुई ताजा बर्फबारी ने सूबे के मौसम के मिजाज को ठंडा कर दिया है. बुधवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 7.6 पहुंच गया. वहीं, केलांग में तापमान शुन्य से नीचे चला गया है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने सात नवंबर को उच्च पर्वतीय इलाकों के कुछ स्थानों पर भारी हिमपात की आशंका के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है.