ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2021: महिला मोर्चा की सदस्यों ने CM जयराम की कलाई पर बांधी राखी - Members of Mahila Morcha

रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर सुख, शान्ति, समृद्धि और दीर्घायु के लिए रक्षासूत्र (राखी) बांधती हैं. इस दिन बहन रक्षा सूत्र बांधती है तो भाई उसकी रक्षा का वचन देता है. सामायिक दृष्टि से यह महापर्व नारी अस्मिता, सुचिता व सुरक्षा के साथ राष्ट्र रक्षा से भी जुड़ा है. इस पावन अवसर पर राजधानी शिमला में महिला मोर्चा की सदस्यों (Members of Mahila Morcha) ने CM जयराम की कलाई पर राखी बांध कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Chief Minister jairam thakur
महिला मोर्चा की सदस्यों ने CM जयराम की कलाई पर बांधी राखी.
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 6:50 PM IST

शिमला: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवनभर उनकी रक्षा का वचन देते हैं. इस खास मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने अध्यक्षा रश्मिधर सूद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister jairam thakur) को उनके सरकारी आवास ओकओवर में रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधी. इस अवसर पर वंदना गुलेरिया और मोर्चा की अन्य सदस्य भी उपस्थित थीं.

इसके साथ ही ब्रह्मकुमारी और शिमला में रहने वाले तिब्बती समुदाय की प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री को उनके सरकारी आवास पर राखी बांधी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन एकता का पवित्र पर्व है, जो भाई और बहन के बीच प्रेम को और अधिक प्रगाढ़ करता है.

बता दें कि इस खास अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्षा धनेश्वरी ठाकुर ने उन्हें राखी बांधकर आशीर्वाद दिया. गोविंद ठाकुर ने ट्विवटर पर लिखा, 'आज हमारी बड़ी बहन प्रदेश भाजपा उपाध्यक्षा धनेश्वरी ठाकुर ने रक्षाबंधन के पवित्र पर्व के शुभावसर पर हमारी कलाई पर राखी बांधी. आपका यह प्यार और आशीर्वाद हमें जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करता है.'

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में गोविंद ठाकुर ने लिखा, 'भाई-बहन के पावन एवं अटूट स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. यह त्योहार प्रदेश व देश में शांति, सौहार्द व आपसी भाईचारे को बढ़ाने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण है.'

इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने रक्षाबंधन के अवसर पर बधाई भी दी. राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि रक्षाबंधन का त्योहार जहां आपसी भाईचारे को बढ़ाएगा, वहीं समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

ये भी पढ़ें: भाई-बहन के रिश्ते के बीच पोस्ट ऑफिस बना सेतु, अवकाश के बावजूद काम पर जुटे हैं कर्मचारी

ये भी पढ़ें: मनाली के इस गांव में है अनोखी परंपरा, यहां राखी पर रहती है साली की नजर

शिमला: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवनभर उनकी रक्षा का वचन देते हैं. इस खास मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने अध्यक्षा रश्मिधर सूद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister jairam thakur) को उनके सरकारी आवास ओकओवर में रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधी. इस अवसर पर वंदना गुलेरिया और मोर्चा की अन्य सदस्य भी उपस्थित थीं.

इसके साथ ही ब्रह्मकुमारी और शिमला में रहने वाले तिब्बती समुदाय की प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री को उनके सरकारी आवास पर राखी बांधी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन एकता का पवित्र पर्व है, जो भाई और बहन के बीच प्रेम को और अधिक प्रगाढ़ करता है.

बता दें कि इस खास अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्षा धनेश्वरी ठाकुर ने उन्हें राखी बांधकर आशीर्वाद दिया. गोविंद ठाकुर ने ट्विवटर पर लिखा, 'आज हमारी बड़ी बहन प्रदेश भाजपा उपाध्यक्षा धनेश्वरी ठाकुर ने रक्षाबंधन के पवित्र पर्व के शुभावसर पर हमारी कलाई पर राखी बांधी. आपका यह प्यार और आशीर्वाद हमें जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करता है.'

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में गोविंद ठाकुर ने लिखा, 'भाई-बहन के पावन एवं अटूट स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. यह त्योहार प्रदेश व देश में शांति, सौहार्द व आपसी भाईचारे को बढ़ाने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण है.'

इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने रक्षाबंधन के अवसर पर बधाई भी दी. राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि रक्षाबंधन का त्योहार जहां आपसी भाईचारे को बढ़ाएगा, वहीं समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

ये भी पढ़ें: भाई-बहन के रिश्ते के बीच पोस्ट ऑफिस बना सेतु, अवकाश के बावजूद काम पर जुटे हैं कर्मचारी

ये भी पढ़ें: मनाली के इस गांव में है अनोखी परंपरा, यहां राखी पर रहती है साली की नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.