शिमला: इन दिनों भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों में नए मतदाताओं को शामिल करने और मतदाता सूचियों में नामों में गलतियों को सुधारने का मौका दिया जा रहा है.
मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंडला आयुक्त शिमला के बचत भवन में बुधवार को बैठक की.
इस दौरान अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं सुझाव लिए गए.
अधिकारियों को मंडलायुक्त ने जरूरी दिशा निर्देश दिए. फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी तक किया जाएगा. मंडलायुक्त शिमला के श्रीवास्तव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सूचियों का वार्षिक पुर्नरिक्षण किया जा रहा है. उन्होंने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित रखने के लिए निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों और अधिकारियों से पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की.
फोटो युक्त सूचना जिला के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्रों पर निशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि मतदाता केवल एक ही मतदान केंद्र पर अपना नाम दर्ज करवा सकता है. दावे का निपटारा 31 दिसंबर तक कर दिया जाएगा.
फोटो युक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी तक कर दिया जाएगा. उन्होंने संबंधित पीठासीन अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए युवाओं की भागीदारी पर बल दिया.
बता दें भारत निर्वाचन आयोग हर साल मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण करती है. इसके तहत नए मतदाताओं को शामिल करना और जिनकी मृत्यु हो गई है उन्हें मतदाता सूचियों से बाहर करने का कार्य किया जाता है.