शिमला: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल की डॉक्टरों के साथ बातचीत बेनतीजा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने आज करीब दो घंटे डॉक्टरों के साथ अपने चैंबर में बैठक की. इस दौरान डॉक्टरों ने एनपीए वापस लेने के सरकार के फैसले को गलत बताया. स्वास्थ्य मंत्री ने इस मसले को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने रखने का भरोसा दिया और डॉक्टर्स से अपनी प्रस्तावित पेन डाउन स्ट्राइक वापस लेने का आग्रह किया, लेकिन डॉक्टर्स ने साफ कहा जब तक एनपीए संबंधी नोटिफिकेशन वापस नहीं ली जाती, तब तक डॉक्टर्स डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे और यह स्ट्राइक सोमवार से शुरू होगी.
हिमाचल में एनपीए यानी नॉन प्रैक्टिस अलाउंस बंद किए जाने का डॉक्टर विरोध कर रहे हैं. डॉक्टरों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ पेन डाउन स्ट्राइक करने का ऐलान कर रखा है. डॉक्टरों के इस फैसले के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल डॉक्टर्स एसोसिएशन को आज बातचीत के लिए बुलाया था. इसके बाद आज डॉक्टरों की सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक हुई. यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर को आश्वासन दिया कि जल्द इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के सामने इस मुद्दे को रखा जाएगा. उन्होंने कहा 2 से 3 दिन में इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा डॉक्टर किसी भी तरह की कोई हड़ताल नहीं करेंगे और आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी.
स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत के बाद मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा जब तक सरकार एनपीए के फैसले को वापस नहीं लेती और इसको लेकर अधिसूचना जारी नहीं करेगी, तब तक हम अपना विरोध जारी रखेंगे. मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अनुपम बधन ने कहा हमारी पेन डाउन स्ट्राइक जारी रहेगी. हम सुबह 9:30 से 11 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे. इस दौरान किसी भी तरह का कार्य नहीं करेंगे, यदि इमरजेंसी में कोई मरीज आता है तो सिर्फ उन्ही को चेक किया जायेगा. डॉक्टर्स आज भी काले बिल्ले लगाकर अपनी सेवाएं देंगे.
गौरतलब है कि सुक्खू सरकार ने नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों की एनपीए बंद करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ डॉक्टरों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. हिमाचल में पीएचसी से लेकर मेडिकल कॉलेजों में सेवाएं दे रहे डॉक्टर एनपीए बंद करने के विरोध में सोमवार 29 मई से डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक करने का फैसला लिया है. सुबह 9.30 बजे से लेकर लेकर 11:00 बजे तक डॉक्टरों की इस स्ट्राइक के कारण मरीज परेशान होंगे. हालांकि, आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने बंद किया डॉक्टर्स का NPA, देखें नोटिफिकेशन, नए भर्ती होने वाले डॉक्टर्स को नहीं मिलेगा लाभ