शिमला/ग्वालियर: वैसे तो आनंद कुमार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपने सुपर पावर से सैकड़ों बच्चों को सुपर पावर बनाने वाले आनंद सर गरीब बच्चों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं. मध्यप्रदेश के ऐसे ही एक आनंद कुमार से आपका परिचय करवाते हैं. जिन्होंने गरीब बच्चों का भविष्य संवारने के लिए अपने भविष्य को भी दांव पर लगा दिया, यानि अपना सबकुछ गरीब बच्चों के लिए समर्पित कर दिया और कर्ज लेकर निःशुल्क मुस्कान स्कूल की नींव रखने वाले चंदन पाल पिछले 20 सालों से मुफ्त में गरीब बच्चों को तालीम दे रहे हैं.
पिछले 20 सालों से मुफ्त में मुस्कान स्कूल चलाने वाले चंदन पाल को कई बार आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा, स्कूल बंद करने तक की नौबत आ गयी, तब उनकी पत्नी ने अपने गहने बेचकर उनकी मदद की. इस दौरान स्कूल बंद होने की खबर सोशल मीडिया के जरिये सलमान खान को मिली, तब उन्होंने स्कूल के शिक्षकों का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली और चंदन पाल को मुंबई बुलाकर उनसे मुलाकात भी की थी. इसके बाद फिर शिक्षा की गाड़ी पटरी पर दौड़ने लगी.स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी चंदन पाल को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं और छात्र भी चंदन पाल के मुरीद हैं. मुफ्त में तालीम देने वाले चंदन पाल गरीब बच्चों के लिए मसीहा हैं, जो उनकी जरूरतों की जिम्मेदारी खुद उठा रहे हैं. जिसके कारीगर हैं चंदन पाल, जो अपने नाम को उसके अनुरूप सार्थक कर रहे हैं.
खुशियां बांटने वालों की कभी
मुस्कान के सवाल के जवाब में चंदनपाल ने मुफ्त तालीम देकर सैकड़ों बच्चों के जीवन में खुशियां भरने वाले चंद्रपाल के चेहरे पर मुस्कान ही रहती है. उनके स्कूल में गरीब और वेसहाय करीब 250 बच्चे शिक्षित हो रहे हैं. किताबों से लेकर बच्चों की सभी जरूरतों को चंदनपाल खुद अपनी पूंजी से पूरा कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: PM मोदी को चिट्ठी लिखने वाली 49 मशहूर हस्तियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा