शिमला: राजधानी शिमला में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. नगर निगम के सफाई कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला वापस ले लिया है. रविवार को पुलिस द्वारा नगर निगम की सफाई कर्मी से मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सफाई यूनियन ने अपना फैसला वापस ले लिया. सफाई यूनियन ने रविवार को बैठक कर सोमवार से सफाई का कार्य नियमित रूप से करने का ऐहवान कर्मियों से किया.
सफाई यूनियन के महासचिव बलबीर सिंह ने कहा एएसपी प्रमोद शुक्ला ने उन्हें मारपीट करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार करने की बात कही जिसके बाद सोमवार से कार्य ठप कर हड़ताल पर जाने का फैसला वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा और यदि किसी कर्मी के साथ भविष्य में मारपीट को सहन नहीं किया जाएगा.
बता दें खलीनी में 12 अक्टूबर को महिला सफाई कर्मी के साथ कुछ लगों ने मारपीट की थी. इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से सफाई कर्मियों ने सोमवार से सफाई कार्य ठप करने का ऐलान किया था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में सराफा कारोबारियों की चांदी, बढ़ी हुई कीमतों के बाद भी लोग कर रहे खरीददारी