शिमला : कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को कम करने में जुटे सैकड़ों सफाई कर्मचारी नगर निगम 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दे कर सम्मानित करेगा. निगम जल्द ही सफाई कर्मियों को एडवांस वेतन के साथ ही प्रोत्साहन राशि जारी करेगा.
नगर निगम के करीब 1100 कर्मचारी नियमित सेवाएं दे रहे हैं. इनमें आठ सौ सैहब कर्मचारी और बाकी दूसरे नियमित सफाई कर्मचारी शामिल हैं. प्रदेश सरकार ने सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के निर्देश दिए थे. सरकार के निर्देशों पर नगर निगम एक दो दिन के भीतर कर्मचारियों को यह पैसा दे देगा. इसके अलावा निगम सैहब कर्मियों को भी एडवांस में वेतन जारी कर रही है.
नगर निगम के आयुक्त पंकज राय का कहना है कि कि कर्मचारियों को सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. इस संकट के समय में कर्मचारियों की सेवाएं सराहनीय है. नगर निगम इन्हें पीपीई किट भी मुहैया करवा रहा है. साथ ही कर्मियों की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और मास्क, ग्लब्ज के साथ ही ड्रेस भी दी गई है.
बता दें शिमला शहर को इस कोरोना के संकट में भी सफाई कर्मी साफ रखने में जुटा है. हर रोज सफाई कर्मी शहर में सफाई करने के साथ ही घरों से कूड़ा उठा रहे हैं. इन कर्मियों को इनकी सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा भी सम्म्मनित किया गया है.