शिमला: बीते दिनों हुई बारिश ने प्रदेश भर में जमकर कहर बरसाया और करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं शिमला नगर निगम क्षेत्र में भी बरसात ने कई जख्म दिए हैं. जगह-जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने के साथ घरों पर मलबा गिरने से तीन लोगों की मौत भी हुई है.
अब तक शहर में बरसात से 15 करोड़ का नुकसान हुआ है. शहर के हर सड़क पर मिट्टी के ढेर, पेड़ और खंभे गिर हुए हैं. जगह-जगह सड़कों पर दरारें पड़ी हैं. रिज मैदान पर भी जमीन धंस गई है और रिज पर खतरा मंडरा रहा है. यही नहीं कई क्षेत्रों में घरों के ऊपर पेड़ गिरने की कगार पर हैं तो कही डंगों के गिरने का डर लोगों को सता रहा है.
नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा की बीते दिनों हुई भारी बारिश से नगर निगम को काफी नुकसान हुआ है. सड़कों, पेयजल परियोजनाओं, रास्तों, घरों, दुकानों से लेकर अन्य तरह के नुकसान हुए हैं, जगह-जगह सड़के नालियां टूट गई हैं. वहीं, तीन लोगों की जान भी चली गई है.
उन्होंने कहा कि बारिश से 15 करोड़ का नगर निगम को नुकसान हुआ है. अभी और भी बारिश हो रही है जिससे नुकसान का आंकड़ा भी बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Exclusive: अगले सेब सीजन में प्रयोग नहीं होगा टेलीस्कोपिक कार्टन, अब यूनिवर्सल कार्टन से रुकेगी बागवानों से लूट