ETV Bharat / state

MC Shimla Election 2023: चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 4 बजे थमेगा राजधानी में शोरगुल - Last Day of Shimla MC election 2023 campaign

शिमला नगर निगम चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. शाम 4 बजे शिमला शहर में चुनावी प्रचार का सिलसिला थम जाएगा. भाजपा कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता चुनावी प्रचार में उतरें हैं. शिमला में 153 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

Last Day of Shimla MC election 2023 campaign
शिमला नगर निगम चुनाव 2023 प्रचार का आखिरी दिन
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 2:02 PM IST

शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. चार बजे के बाद राजधानी में चुनावी शोरगुल थम जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवार बिना भीड़ के सीधे लोगों से डोर टू डोर जाकर ही प्रचार कर सकते हैं. भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और माकपा के उम्मीदवार शिमला नगर निगम के चुनाव में उतरे हैं. भाजपा और कांग्रेस ने सभी 34 वार्डों में उम्मीदवार उतारे हैं. आप पार्टी ने 21 और माकपा 4 वार्डों में ही उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि कई आजाद उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में है. हालांकि इस चुनाव में सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है. दोनों दलों के बड़े नेता चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक रहे हैं.

2 मई को होंगे शिमला नगर निगम चुनाव के मतदान: भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हैं. सांसद डॉ. सिकंदर कुमार समेत पूर्व मंत्री और विधायक भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिमला शहर में प्रचार में अपनी ताकत झोंके हुए हैं.

निगम चुनाव के लिए दो मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती चार मई को होगी. राजधानी में 102 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करीब 93 हजार मतदाता करेंगे. शिमला नगर निगम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने 153 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें 4 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं. जो लोअर ढली, विकासनगर, कंगनाधार और न्यू शिमला वार्ड में बनाए गए हैं.

2 मई तक शराब के ठेके बार बंद: शिमला नगर निगम चुनाव को देखते हुए शिमला नगर निगम के क्षेत्र में शराब के ठेके दो मई तक बंद रहेंगे. निर्वाचन के दृष्टिगत नगर निगम शिमला की परिधि व अन्य जहां उप निर्वाचन होना है में सभी शराब की दुकानों, बार, पाकशाला, होटलों इत्यादि में 30 अप्रैल, 2023 को सांय 4 बजे से 02 मई, 2023 तक शराब व अन्य मादक पदार्थ के वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

1 हजार सुरक्षा कर्मी रहेंगे तैनात: नगर निगम शिमला के सामान्य निर्वाचन के लिए 153 मतदान दल नियुक्त किए गए हैं, जिसमें लगभग 1 हजार मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मी शामिल हैं. 149 मतदान केन्द्रों में से 10 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, 40 संवेदनशील तथा 99 मतदान केंद्र सामान्य घोषित किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला को निर्देश दिए हैं कि अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की वेब कास्टिंग की जाए ताकि मतदान सुचारू रूप से संचालित किया जा सके.

विकासनगर वार्ड में सबसे ज्यादा मतदाता: नगर निगम शिमला के 34 वार्डों के लिए 93,920 मतदाता भाग लेंगे. इसमें 49,759 पुरुष तथा 44,161 महिला मतदाता हैं. इन 34 वार्डों में सबसे अधिक 4,161 मतदाता विकासनगर वार्ड नंबर-29 में हैं, जबकि सबसे कम 1,166 मतदाता वार्ड नंबर 25 मल्याणा में है. इसके अतिरिक्त नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 2 के लिए करवाए जा रहे उप चुनावों के लिए 2,119 मतदाता भाग लेंगे. जिसमें से 1,090 पुरुष और 1,029 महिला मतदाता हैं.

अंतिम दिन कांग्रेस भजपा के बड़े नेता चुनावी प्रचार में: शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस भाजपा के बड़े नेता अंतिम दिन पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू छोटा शिमला, विकासनगर, कसुम्पटी, कृष्णा नगर में चुनावी प्रचार में रहेंगे. जबकि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित प्रतिभा सिंह और अन्य मंत्री भी विभिन्न वार्डों में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं, भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित अन्य नेता भी अलग-अलग भागों में जनसभाएं और रैलियों करेंगे.

ये भी पढ़ें: भाजपा पर जमकर बरसे हर्षवर्धन चौहान, कहा- प्रदेश में पूरी तरह फेल रही ट्रिपल इंजन की सरकार

शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. चार बजे के बाद राजधानी में चुनावी शोरगुल थम जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवार बिना भीड़ के सीधे लोगों से डोर टू डोर जाकर ही प्रचार कर सकते हैं. भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और माकपा के उम्मीदवार शिमला नगर निगम के चुनाव में उतरे हैं. भाजपा और कांग्रेस ने सभी 34 वार्डों में उम्मीदवार उतारे हैं. आप पार्टी ने 21 और माकपा 4 वार्डों में ही उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि कई आजाद उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में है. हालांकि इस चुनाव में सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है. दोनों दलों के बड़े नेता चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक रहे हैं.

2 मई को होंगे शिमला नगर निगम चुनाव के मतदान: भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हैं. सांसद डॉ. सिकंदर कुमार समेत पूर्व मंत्री और विधायक भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिमला शहर में प्रचार में अपनी ताकत झोंके हुए हैं.

निगम चुनाव के लिए दो मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती चार मई को होगी. राजधानी में 102 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करीब 93 हजार मतदाता करेंगे. शिमला नगर निगम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने 153 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें 4 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं. जो लोअर ढली, विकासनगर, कंगनाधार और न्यू शिमला वार्ड में बनाए गए हैं.

2 मई तक शराब के ठेके बार बंद: शिमला नगर निगम चुनाव को देखते हुए शिमला नगर निगम के क्षेत्र में शराब के ठेके दो मई तक बंद रहेंगे. निर्वाचन के दृष्टिगत नगर निगम शिमला की परिधि व अन्य जहां उप निर्वाचन होना है में सभी शराब की दुकानों, बार, पाकशाला, होटलों इत्यादि में 30 अप्रैल, 2023 को सांय 4 बजे से 02 मई, 2023 तक शराब व अन्य मादक पदार्थ के वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

1 हजार सुरक्षा कर्मी रहेंगे तैनात: नगर निगम शिमला के सामान्य निर्वाचन के लिए 153 मतदान दल नियुक्त किए गए हैं, जिसमें लगभग 1 हजार मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मी शामिल हैं. 149 मतदान केन्द्रों में से 10 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, 40 संवेदनशील तथा 99 मतदान केंद्र सामान्य घोषित किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला को निर्देश दिए हैं कि अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की वेब कास्टिंग की जाए ताकि मतदान सुचारू रूप से संचालित किया जा सके.

विकासनगर वार्ड में सबसे ज्यादा मतदाता: नगर निगम शिमला के 34 वार्डों के लिए 93,920 मतदाता भाग लेंगे. इसमें 49,759 पुरुष तथा 44,161 महिला मतदाता हैं. इन 34 वार्डों में सबसे अधिक 4,161 मतदाता विकासनगर वार्ड नंबर-29 में हैं, जबकि सबसे कम 1,166 मतदाता वार्ड नंबर 25 मल्याणा में है. इसके अतिरिक्त नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 2 के लिए करवाए जा रहे उप चुनावों के लिए 2,119 मतदाता भाग लेंगे. जिसमें से 1,090 पुरुष और 1,029 महिला मतदाता हैं.

अंतिम दिन कांग्रेस भजपा के बड़े नेता चुनावी प्रचार में: शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस भाजपा के बड़े नेता अंतिम दिन पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू छोटा शिमला, विकासनगर, कसुम्पटी, कृष्णा नगर में चुनावी प्रचार में रहेंगे. जबकि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित प्रतिभा सिंह और अन्य मंत्री भी विभिन्न वार्डों में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं, भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित अन्य नेता भी अलग-अलग भागों में जनसभाएं और रैलियों करेंगे.

ये भी पढ़ें: भाजपा पर जमकर बरसे हर्षवर्धन चौहान, कहा- प्रदेश में पूरी तरह फेल रही ट्रिपल इंजन की सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.