ETV Bharat / state

नगर निगम शिमला की बेहतरीन पहल, सैलानियों को देंगे कागज-कपड़े के बैग

MC Shimla Distribute Paper-Cloth Bags to Tourists: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम शिमला ने नई पहल शुरू की है. जिसके तहत अब नगर निगम शिमला सभी सैलानियों को कागज या कपड़े के बैग मुहैया करवाएगा, ताकि सैलानियों को यहां-वहां कूड़ा न फेंकना पड़े.

MC Shimla Distribute Paper-Cloth Bags to Tourists
MC Shimla Distribute Paper-Cloth Bags to Tourists
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 7:04 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 7:33 AM IST

राजधानी शिमला के लिए नगर निगम की पहल

शिमला: नगर निगम शिमला नए साल पर पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम बढ़ाते हुए नई पहल करने जा रहा है. पहाड़ों की रानी शिमला को प्रदूषण से बचाने और राजधानी को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर निगम सैलानियों को कागज व कपड़े के बैग देने जा रहा है. नगर निगम शिमला ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है. नगर निगम प्रशासन का कहना है कि पर्यावरण को साफ बनाने के लिए और शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए यह नई पहल की गई है. शहर में आने वाले सैलानी कूड़ा खुले में न डाले जिसके लिए उन्हें बैग दिए जाएंगे. इसके लिए नगर निगम शहर के होटलियर का भी सहयोग लिया जाएगा. होटलों में ही पर्यटकों को ये बैग दिए जाएंगे, ताकि जब बाहर सैलानी जाए तो चिप्स सहित अन्य पैकेट खुले में न डाल कर बैग में डाले और इसे कूड़े दान में डाला जाए.

MC Shimla Distribute Paper-Cloth Bags to Tourists
राजधानी शिमला

अप्रैल से शुरू होगी योजना: नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शहर के पर्यावरण को बचाना विकास के साथ प्राथमिकता है. इसके लिए योजना तैयार की गई है. अप्रैल 2024 से शहर में आने वाले हर सैलानी को बैग देने की योजना है. उन्होंने बताया कि सैलानी शहर में बाहर से पॉलीथीन लाते हैं, उनके जाने के बाद ये शहर में छूट जाता है. इसलिए पॉलिथीन को पूरी तरह से खत्म करने के लिए शिमला शहर के हर प्रवेश द्वार और होटलों पर पर्यटकों को कपड़े और कागज के बैग दिए जाएंगे, ताकि उन्हें बिना बैग के परेशानी न हो. साथ ही पर्यावरण को भी बचाया जा सके. इसके लिए होटल संचालकों ओर संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा.

MC Shimla Distribute Paper-Cloth Bags to Tourists
नगर निगम शिमला पर्यटकों को बांटेगा कागज-कपड़े के बैग

बता दें कि पहाड़ों की रानी शिमला में हर साल काफी तादात में सैलानी पहुंचते हैं. खासकर गर्मियों और विंटर में बराबरी का आनंद लेने के लिए सैलानी शिमला का रुख करते हैं शिमला शहर में माल रोड रिज मैदान पर डस्टबिन लगाए गए हैं लेकिन साथ लगते क्षेत्रों में डस्टबिन ना होने के चलते अक्सर सैलानी खुले में कूड़ा फेंक देते हैं. इसको देखते हुए शिमला नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने नई योजना शुरू करने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं: HC ने टाउन हॉल शिमला में फूड कोर्ट संचालन पर लगाई रोक, कोर्ट ने कहा- इस विरासत को संरक्षित करना होगा

राजधानी शिमला के लिए नगर निगम की पहल

शिमला: नगर निगम शिमला नए साल पर पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम बढ़ाते हुए नई पहल करने जा रहा है. पहाड़ों की रानी शिमला को प्रदूषण से बचाने और राजधानी को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर निगम सैलानियों को कागज व कपड़े के बैग देने जा रहा है. नगर निगम शिमला ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है. नगर निगम प्रशासन का कहना है कि पर्यावरण को साफ बनाने के लिए और शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए यह नई पहल की गई है. शहर में आने वाले सैलानी कूड़ा खुले में न डाले जिसके लिए उन्हें बैग दिए जाएंगे. इसके लिए नगर निगम शहर के होटलियर का भी सहयोग लिया जाएगा. होटलों में ही पर्यटकों को ये बैग दिए जाएंगे, ताकि जब बाहर सैलानी जाए तो चिप्स सहित अन्य पैकेट खुले में न डाल कर बैग में डाले और इसे कूड़े दान में डाला जाए.

MC Shimla Distribute Paper-Cloth Bags to Tourists
राजधानी शिमला

अप्रैल से शुरू होगी योजना: नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शहर के पर्यावरण को बचाना विकास के साथ प्राथमिकता है. इसके लिए योजना तैयार की गई है. अप्रैल 2024 से शहर में आने वाले हर सैलानी को बैग देने की योजना है. उन्होंने बताया कि सैलानी शहर में बाहर से पॉलीथीन लाते हैं, उनके जाने के बाद ये शहर में छूट जाता है. इसलिए पॉलिथीन को पूरी तरह से खत्म करने के लिए शिमला शहर के हर प्रवेश द्वार और होटलों पर पर्यटकों को कपड़े और कागज के बैग दिए जाएंगे, ताकि उन्हें बिना बैग के परेशानी न हो. साथ ही पर्यावरण को भी बचाया जा सके. इसके लिए होटल संचालकों ओर संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा.

MC Shimla Distribute Paper-Cloth Bags to Tourists
नगर निगम शिमला पर्यटकों को बांटेगा कागज-कपड़े के बैग

बता दें कि पहाड़ों की रानी शिमला में हर साल काफी तादात में सैलानी पहुंचते हैं. खासकर गर्मियों और विंटर में बराबरी का आनंद लेने के लिए सैलानी शिमला का रुख करते हैं शिमला शहर में माल रोड रिज मैदान पर डस्टबिन लगाए गए हैं लेकिन साथ लगते क्षेत्रों में डस्टबिन ना होने के चलते अक्सर सैलानी खुले में कूड़ा फेंक देते हैं. इसको देखते हुए शिमला नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने नई योजना शुरू करने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं: HC ने टाउन हॉल शिमला में फूड कोर्ट संचालन पर लगाई रोक, कोर्ट ने कहा- इस विरासत को संरक्षित करना होगा

Last Updated : Jan 11, 2024, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.