शिमला: हिमाचल में रविवार को बाजार बंद रहेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रविवार को बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं.
जिला प्रशासन ने भी जिला में सभी क्षेत्रों में बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए है. जिला में ढाबे और रेस्तरां पूरी तरह से बंद रहेंगे, जबकि दूध ब्रेड, किरयाना, मीट, दवाई और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी. जिला प्रशासन ने सभी कारोबारियों से रविवार को बाजार बंद रखने का आह्वान किया है और यदि कहीं कोई दुकान खोलते है तो उस पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
बाजार बंद रखने की अधिसूचना जारी की थी
शिमला अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्वं देवगन ने कहा कि शिमला शहर में बाजार रविवार को पहले ही बाजार बंद रखने की अधिसूचना जारी की थी. वहीं, प्रदेश सरकार ने भी रविवार को बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं.
उन्होंने कहा कि जिला में भी व्यापार मंडल अलग अलग दिनों में बाजार बंद रखते थे. जिसके चलते लोग दूसरी मार्केट में पहुंच जाते थे. इसको देखते हुए अब रविवार को जिला के सभी बाजार बंद रखे जाएंगे. केवल जरूरी वस्तुओं की दुकाने खुली रहेंगी.
रविवार को बाजार बंद रखने के फरमान जारी
बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रविवार को बाजार बंद रखने के फरमान जारी किए है. वीकेंड पर रविवार को शिमला काफी तादात में पर्यटक भी शिमला पहुंचे हैं. पर्यटकों को शहर में न खाने को मिलेगा और न ही खरीददारी कर पाएंगे.