शिमला: राजधानी में एक युवक अपने ही घर पर संदिग्ध हालत में जला मिला. उसे फौरन इलाज के लिए आईजीएमसी भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.
अपने ही घर में जला हुआ मिला युवक, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी में एक युवक अपने ही घर पर संदिग्ध हालत में जला मिला. एफएसएल की टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं.
शिमला: राजधानी में एक युवक अपने ही घर पर संदिग्ध हालत में जला मिला. उसे फौरन इलाज के लिए आईजीएमसी भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.
शिमला में युवक की घर में संदिघ्द अवस्था में जलकर मौत ,जाँच में जुटी पुलिस
शिमला।
राजधानी में एक युवक की अपने घर में संदिघ्द अवस्था में जलकर मौत हो गयी है। पुलिस मामला दर्ज क्र जाँच शुरू क्र दी है एफएसएल की टीम ने भी मोके से सबूत जुटाए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को आईजीएमसी से सूचना मिली की पीटरहॉफ पीटर हाफ से एक ब्यक्ति बर्निंग कंडीशन में आईजीएमसी लाया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस आईजीएमसी। जहां आग से जले हुए राजू की उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक राजू की उम्र 20 साल बताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पायेगा। मौक़े से एफएसएल टीम को लिए है। राजू सादी सुदा था घर पर उस बक्त वह अकेला था। राजू का परिवार नेपाल का रहनेवाला बतलाया जा रहा है पुलिस हर पहलू पर गहनता से पूछताछ कर रही है। डीएसपी प्रमोद शुक्ला मामले की पुस्टि की है।