ETV Bharat / state

अपने ही घर में जला हुआ मिला युवक, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी में एक युवक अपने ही घर पर संदिग्ध हालत में जला मिला. एफएसएल की टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं.

author img

By

Published : Feb 25, 2019, 8:35 PM IST

शिमला: राजधानी में एक युवक अपने ही घर पर संदिग्ध हालत में जला मिला. उसे फौरन इलाज के लिए आईजीएमसी भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.

shimla, Death of a young man, suspected condition, शिमला, में संदिग्ध अवस्था में जलकर मौत, एफएसएल की टीम, आईजीएमसी, ईटीवी भारत
कान्सेप्ट इमेज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को आईजीएमसी से सूचना मिली किपीटरहॉफसे एक व्यक्ति बर्निंग कंडीशन में आईजीएमसीलाया हुआ है.सूचना मिलते हीपुलिस आईजीएमसी पहुंची. उपचार के दौरान पीड़ित राजू कीमौत हो गई.डीएसपी प्रमोद शुक्लाने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकराजू की उम्र 20 साल थी. अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौतके कारणों का पता लग पाएगा.बता दें कि मूल रूप से नेपाल का रहने वाला राजू शादीशुदा है और घर पर उस समय वो अकेला ही था. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है. एफएसएल की टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं.

शिमला: राजधानी में एक युवक अपने ही घर पर संदिग्ध हालत में जला मिला. उसे फौरन इलाज के लिए आईजीएमसी भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.

shimla, Death of a young man, suspected condition, शिमला, में संदिग्ध अवस्था में जलकर मौत, एफएसएल की टीम, आईजीएमसी, ईटीवी भारत
कान्सेप्ट इमेज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को आईजीएमसी से सूचना मिली किपीटरहॉफसे एक व्यक्ति बर्निंग कंडीशन में आईजीएमसीलाया हुआ है.सूचना मिलते हीपुलिस आईजीएमसी पहुंची. उपचार के दौरान पीड़ित राजू कीमौत हो गई.डीएसपी प्रमोद शुक्लाने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकराजू की उम्र 20 साल थी. अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौतके कारणों का पता लग पाएगा.बता दें कि मूल रूप से नेपाल का रहने वाला राजू शादीशुदा है और घर पर उस समय वो अकेला ही था. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है. एफएसएल की टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं.

शिमला में युवक की घर में संदिघ्द अवस्था में जलकर मौत ,जाँच में जुटी पुलिस 

शिमला। 
                        

राजधानी में एक युवक की अपने घर में संदिघ्द अवस्था में जलकर मौत हो गयी है। पुलिस  मामला दर्ज क्र जाँच शुरू क्र दी है एफएसएल की टीम ने भी मोके से सबूत जुटाए है। 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को आईजीएमसी से सूचना मिली की  पीटरहॉफ   पीटर हाफ  से एक ब्यक्ति बर्निंग कंडीशन में आईजीएमसी  लाया हुआ है।  सूचना मिलते ही   पुलिस आईजीएमसी। जहां आग से जले हुए राजू की  उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक  राजू की उम्र 20 साल बताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत  के कारणों का पता लग पायेगा।  मौक़े से  एफएसएल टीम को  लिए  है। राजू सादी सुदा था घर पर उस बक्त वह अकेला था।   राजू का परिवार नेपाल का रहनेवाला बतलाया जा रहा है पुलिस हर पहलू पर गहनता से पूछताछ कर रही है। डीएसपी प्रमोद शुक्ला  मामले की पुस्टि की है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.