शिमला: हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर कोरोना महामारी के दौरान लोगों को मरने के लिए छोड़ने का आरोप भी लगाया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा कि, 'कांग्रेस के साथ आता जनसैलाब देख हिमाचल में बीजेपी सदमे में है. घबराहट में बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी को वैक्सीन निर्माता बता रहे हैं'.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आगे लिखा कि, 'हमें गर्व है हमारे वैज्ञानिकों पर जिनकी बनाई वैक्सीन ने करोड़ों को सुरक्षा दी. देश भूला नहीं है कि कैसे मोदी सरकार ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया था'. बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कोरोना वैक्सीन को लेकर बयान दिया था. (Mallikarjun Kharge On BJP)
जेपी नड्डा ने क्या कहा था?: जेपी नड्डा ने कहा था कि पीएम मोदी ने 9 महीने में भारत में दो कोविड के टीके बनवा दिए. डबल डोज और बूस्टर डोज लगाकर आप सबकी रक्षा की है. समय आ गया है अब आप हमारी रक्षा करें. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है.
ये भी पढ़ें- मां बेटे के अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का बड़ा हमला, सिंगला बोले: चुनाव में जनता देगी करारा जवाब