ETV Bharat / state

मानसून सीजन की ढीली रफ्तार, बीते साल के मुकाबले 26 फीसदी कम हुई बारिश - lowest rainfall

इस मानसून सीजन में पिछले साल के मुकाबले अगस्त महीने में 26 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में अगस्त महीने में सामान्य बारिश हो रही है. वहीं, प्रदेश के चार जिलों सिरमौर, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में सामान्य से कम बारिश हो रही है.

lowest rainfall recoded in Lahaul spiti
लाहौल स्पीति में सबसे कम बारिश
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 12:10 PM IST

शिमला: प्रदेश में 27 अगस्त तक बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. स्थानीय निवासी देवराज वर्मा ने कहा कि बारिश बागवानों के लिए अच्छी साबित हो रही है. बारिश से किसानों व बागवानों को खेतीबाड़ी में मदद मिलती है. साथ ही बारिश होने पर प्रदूषण भी कम होता है.

वीडियो

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि इस मानसून में पिछले साल के मुकाबले अभी बारिश 26 फीसदी कम हुई है. प्रदेश में अगस्त महीने में सामान्य बारिश हो रही है. वहीं, प्रदेश के चार जिलों सिरमौर, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में सामान्य से कम बारिश हो रही है. इनमें से लाहौल स्पीति में 99 फीसदी बारिश कम हुई है. इन जिलों के अलावा दूसरे जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो रही है. मनमोहन सिंह ने कहा कि हर साल मानसून सितंबर के अंतिम सप्ताह तक रहता है. इस साल भी मानसून सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह तक रहेगा.

बता दें कि सोमवार को जिला ऊना, बिलापसुर, कांगड़ा और सोलन में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश होगी. बारिश के साथ ही नदी नालों में जल स्तर बढ़ने और लैंडस्लाइड को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: शिमला में मिलेगा खतरनाक पेड़ों से छुटकारा, जल्द होगी सब कमेटी की बैठक: सुरेश भारद्वाज

शिमला: प्रदेश में 27 अगस्त तक बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. स्थानीय निवासी देवराज वर्मा ने कहा कि बारिश बागवानों के लिए अच्छी साबित हो रही है. बारिश से किसानों व बागवानों को खेतीबाड़ी में मदद मिलती है. साथ ही बारिश होने पर प्रदूषण भी कम होता है.

वीडियो

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि इस मानसून में पिछले साल के मुकाबले अभी बारिश 26 फीसदी कम हुई है. प्रदेश में अगस्त महीने में सामान्य बारिश हो रही है. वहीं, प्रदेश के चार जिलों सिरमौर, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में सामान्य से कम बारिश हो रही है. इनमें से लाहौल स्पीति में 99 फीसदी बारिश कम हुई है. इन जिलों के अलावा दूसरे जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो रही है. मनमोहन सिंह ने कहा कि हर साल मानसून सितंबर के अंतिम सप्ताह तक रहता है. इस साल भी मानसून सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह तक रहेगा.

बता दें कि सोमवार को जिला ऊना, बिलापसुर, कांगड़ा और सोलन में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश होगी. बारिश के साथ ही नदी नालों में जल स्तर बढ़ने और लैंडस्लाइड को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: शिमला में मिलेगा खतरनाक पेड़ों से छुटकारा, जल्द होगी सब कमेटी की बैठक: सुरेश भारद्वाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.