शिमला: राजधानी शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस खराब होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. छोटा शिमला से पुराना बस स्टैंड की ओर आ रही परिवहन निगम की बस बीच सड़क खराब हो गई जिससे कई घंटों लंबा जाम लगा रहा.
जाम की वजह से मंगलवार सुबह कुसुम्पटी से छोटा शिमला तक सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रही. जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जाम के चलते बच्चों को स्कूल और कर्मचारियों को कार्यालय पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों को पैदल सफर करके स्कूल और अपने दफ्तर पहुंचना पड़ा.
वहीं, मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस भी व्यवस्था को नहीं सुधार पाई. शिमला में ट्रैफिक की समस्या कोई नई बात नहीं है. हर रोज लोगों को ट्रैफिक समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रशासन की ओर से जाम से निपटने के लिए कोई ठोस नीति अभी तक नहीं बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: नालागढ़ अस्पताल का विधायक ने किया निरीक्षण, डॉक्टरों को जारी किए दिशा-निर्देश