शिमला/लुधियानाः प्रदेश के साथ ही पूरे उत्तर भारत में सोमवार को लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी क्रम में लुधियाना में मालवा सांस्कृतिक मंच की ओर से 'धीया दी लोहड़ी मेला' का आयोजन किया गया. ये मेला विशेषकर बेटियों और महिलाओं के लिए आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और लड़कियों ने भाग लिया.
मेले में सासंद मोहम्मद सादिक, द ग्रेट खली विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. वहीं, कलाकार करमजीत अनमोल, कंवर ग्रेवाल और सुरिंद्र शिंदा ने अपनी गायकी से समा बांधा. इस दौरान नव जन्मी बच्चियों को शगुन के साथ कपड़े और खिलौने आदि भेंट स्वरूप दे कर सम्मानित किया गया. वहीं, इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियों हासिल करने वाले शख्सियतों को भी सम्मानित किया गया.
अपने संबोधन के दौरान सांसद मोहम्मद सादिक ने कहा कि लड़कियों की लोहड़ी मनाना लाजिमी है. समाज बेटे और बेटी में कोई भेद नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब अभिभावक बेटियों के जन्म लेने पर भी बराबार खुशी मना रहे हैं और बेटियों को भी बेटों के बराबर ही प्यार और अवसर दिए जाने का समय है.
दूसरी ओर, करमजीत अनमोल ने कहा कि समाज अब बेटियों की लोहड़ी भी मना रहा है, जो कि बेहद ही खुशी की बात है. इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा. वहीं, कार्यक्रम के अंत में बेटियों की लोहडी़ जला कर सुदंरिये-मुंदरिये लोक गीत गाया गया. जिसमें सासंद मोहम्मद सादिक और कलाकार सुरिद्रं शिंदा भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें- मंडी में मौसम बदलने से बढ़ने लगी लोगों परेशानियां, पहले से ही 29 सड़कें व 98 पेयजल योजनाएं प्रभावित