ETV Bharat / state

हिमाचल के 86 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, बीजेपी कैंडिडेट बलबीर वर्मा सबसे धनी - richest candidates in himachal

हिमाचल विधानसभा (himachal pradesh election 2022) के लिए चुनावी रण में उतरे उम्मीदवारों में 55 फीसदी करोड़पति हैं. कुल 412 प्रत्याशियों में से 226 यानी 55 फीसदी करोड़पति हैं.एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 2017 में 337 में से 158 प्रत्याशी करोड़पति थे. अब उनकी संख्या बढ़ गई है. पढ़ें पूरी खबर..

richest candidates in himachal
richest candidates in himachal
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 7:58 PM IST

शिमला: हिमाचल महासमर में कूदे प्रत्याशियों के पास करोड़ों की चल अचल संपत्ति है. कांग्रेस के 68 में से 61 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. भाजपा के 68 में से 56 प्रत्याशी करोड़पति हैं. इसी प्रकार आम आदमी पार्टी के भी 67 में से 35 प्रत्याशी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. माकपा के 11 में से चार उम्मीदवार करोड़पति हैं. विस्तार से जानते हैं किस पार्टी में कितने प्रत्याशी करोड़ो के मालिक हैं.

दो प्रत्याशी अरबपति: शिमला जिले के चौपाल विधानसभा क्षेत्र (chopal vidhansabha seat) के विधायक व बीजेपी प्रत्याशी बलवीर वर्मा ( bjp candidate Balvir Singh Verma) सबसे ज्यादा अमीर विधायक (richest bjp candidate) हैं.उनके पास कुल 128 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है. चुनाव आयोग को नामांकन के समय दिए हलफनामें में दी जानकारी के अनुसार बलवीर वर्मा के पास कुल 1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 25 हजार 778 रुपए की संपत्ति है, जिसमें से 4 करोड़ 65 लाख 25 हजार 778 की चल संपत्ति है, जबकि 1 अरब 23 करोड़ 80 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. वहीं दूसरे स्थान पर शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह का नाम हैं. विक्रमादित्य भी अरबपति हैं, इनके पास 101 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है.

richest candidates in himachal
देवभूमि के धनकुबेर प्रत्याशी

ये हैं हिमाचल के 10 करोड़पति उम्मीदवार: 10 अमीर प्रत्याशियों की बात करें तो इसमें नगरोटा से कांग्रेस प्रत्याशी आरएसबाली का नाम तीसरे स्थान पर है. उनके पास 92 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं दून से कांग्रेस प्रत्याशी राम कुमार के पास 73 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. शाहपुर के आप प्रत्याशी अभिषेक सिंह के पास 65 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है. देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर राजेश शर्मा के पास 61 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं मंडी से बीजेपी प्रत्याशी अनिल शर्मा 57 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. जसवां परागपुर से निर्दलीय प्रत्याशी संजय पराशर के पास 36 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. कांग्रेस के सुजानपुर से प्रत्याशी राजेंदर सिंह के पास 31 करोड़ से ज्यादा और कांग्रेस के ही चौपाल से प्रत्याशी रजनीश किमटा के पास 31 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है.

86 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति: सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी और कांग्रेस के कई प्रत्याशियों के नाम शुमार हैं. चुनावी मैदान में कुल 412 प्रत्याशी हैं इनमें से 2 प्रत्याशी अरबपति, 224 प्रत्याशी करोड़पति हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोर्म (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 21 प्रतिशत यानी 86 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. वहीं 18 प्रतिशत यानी 76 प्रत्याशियों के पास 2 से 5 करोड़ रुपये के बीच संपत्ति है. इसके अलावा 121 उम्मीदवारों के पास 50 लाख से 2 करोड़ रुपये की संपत्ति है. एडीआर के मुताबिक 19 प्रतिशत यानी 77 प्रत्याशियों के पास 10 लाख से 50 लाख रुपये की संपत्ति है, जबकि 52 उम्मीदवार यानी 13 प्रतिशत उम्मीदवारों के पास 10 लाख रुपये तक की संपत्ति है.

हिमाचल के टॉप 3 गरीब प्रत्याशी: सबसे कम संपत्ति वाले 10 उम्मीदवारों की बात करें तो उनके नाम इस प्रकार से हैं. सरकाघाट से राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चंद, इनके पास मात्र 3 हजार की चल सपंत्ति है. सबसे गरीब प्रत्याशी जो इस बार चुनावी मैदान में हैं उनमें भटियात से हिंदू समाज पार्टी के प्रत्याशी अमृता चौधरी हैं. अमृता के पास 5 हजार की संपत्ति है. तीसरे हमीरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष कुमार हैं जिनके पास सात हजार की संपत्ति है.

इन गरीब प्रत्याशियों को भी जानें: कहा जाता है कि बिना पैसों के चुनाव लड़ना संभव नहीं हैं. ऐसे में ये गरीब प्रत्याशी कैसे चुनाव लड़ रहे हैं, यह सवाल हिमाचल की जनता के मन में उठ रहा है. तीन गरीब प्रत्याशियों के अलावा और भी कई उम्मीदवार हैं जो गरीब होने के बावजूद सत्ता में अपनी धमक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. चंद्र भान (सुलह), बाबा लाल गिरी (जोगिंद्रनगर), वरुण कुमार ठाकुर ( घुमारवीं), सुमन कदम (जुब्बल कोटखाई), कमल कुमार (ऊना), जोगिंदर सिंह ( शाहपुर) और आम आदमी पार्टी की नूरपुर प्रत्याशी मनीषा कुमारी भी गरीबों की सूची में हैं. मनीषा के पास 40 हजार से ज्यादा की चल संपत्ति है. इन 10 उम्मीदवारों की संपत्ति 3000 से 61 हजार रुपए तक है.

बीजेपी-कांग्रेस के गरीब प्रत्याशी: सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी और कांग्रेस के कई प्रत्याशियों के नाम शुमार हैं. चुनावी मैदान में कुल 412 प्रत्याशी हैं इनमें से 2 प्रत्याशी अरबपति, 224 प्रत्याशी करोड़पति हैं, लेकिन बीजेपी के सबसे गरीब उम्मीदवार (list of poorest candidates IN Himachal) के तौर पर रामपुर एससी सीट से प्रत्याशी कौल सिंह का नाम है. इनके पास सिर्फ 99 हजार की चल संपत्ति है. वहीं आनी (एससी) सीट से कांग्रेस के बंसी लाल सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. उनके पास साढ़े 12 लाख की चल अचल संपत्ति है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 3 सबसे गरीब उम्मीदवार, 3 से 7 हजार तक की संपत्ति, जानें BJP और कांग्रेस से कौन हैं गरीब

शिमला: हिमाचल महासमर में कूदे प्रत्याशियों के पास करोड़ों की चल अचल संपत्ति है. कांग्रेस के 68 में से 61 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. भाजपा के 68 में से 56 प्रत्याशी करोड़पति हैं. इसी प्रकार आम आदमी पार्टी के भी 67 में से 35 प्रत्याशी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. माकपा के 11 में से चार उम्मीदवार करोड़पति हैं. विस्तार से जानते हैं किस पार्टी में कितने प्रत्याशी करोड़ो के मालिक हैं.

दो प्रत्याशी अरबपति: शिमला जिले के चौपाल विधानसभा क्षेत्र (chopal vidhansabha seat) के विधायक व बीजेपी प्रत्याशी बलवीर वर्मा ( bjp candidate Balvir Singh Verma) सबसे ज्यादा अमीर विधायक (richest bjp candidate) हैं.उनके पास कुल 128 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है. चुनाव आयोग को नामांकन के समय दिए हलफनामें में दी जानकारी के अनुसार बलवीर वर्मा के पास कुल 1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 25 हजार 778 रुपए की संपत्ति है, जिसमें से 4 करोड़ 65 लाख 25 हजार 778 की चल संपत्ति है, जबकि 1 अरब 23 करोड़ 80 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. वहीं दूसरे स्थान पर शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह का नाम हैं. विक्रमादित्य भी अरबपति हैं, इनके पास 101 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है.

richest candidates in himachal
देवभूमि के धनकुबेर प्रत्याशी

ये हैं हिमाचल के 10 करोड़पति उम्मीदवार: 10 अमीर प्रत्याशियों की बात करें तो इसमें नगरोटा से कांग्रेस प्रत्याशी आरएसबाली का नाम तीसरे स्थान पर है. उनके पास 92 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं दून से कांग्रेस प्रत्याशी राम कुमार के पास 73 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. शाहपुर के आप प्रत्याशी अभिषेक सिंह के पास 65 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है. देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर राजेश शर्मा के पास 61 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं मंडी से बीजेपी प्रत्याशी अनिल शर्मा 57 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. जसवां परागपुर से निर्दलीय प्रत्याशी संजय पराशर के पास 36 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. कांग्रेस के सुजानपुर से प्रत्याशी राजेंदर सिंह के पास 31 करोड़ से ज्यादा और कांग्रेस के ही चौपाल से प्रत्याशी रजनीश किमटा के पास 31 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है.

86 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति: सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी और कांग्रेस के कई प्रत्याशियों के नाम शुमार हैं. चुनावी मैदान में कुल 412 प्रत्याशी हैं इनमें से 2 प्रत्याशी अरबपति, 224 प्रत्याशी करोड़पति हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोर्म (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 21 प्रतिशत यानी 86 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. वहीं 18 प्रतिशत यानी 76 प्रत्याशियों के पास 2 से 5 करोड़ रुपये के बीच संपत्ति है. इसके अलावा 121 उम्मीदवारों के पास 50 लाख से 2 करोड़ रुपये की संपत्ति है. एडीआर के मुताबिक 19 प्रतिशत यानी 77 प्रत्याशियों के पास 10 लाख से 50 लाख रुपये की संपत्ति है, जबकि 52 उम्मीदवार यानी 13 प्रतिशत उम्मीदवारों के पास 10 लाख रुपये तक की संपत्ति है.

हिमाचल के टॉप 3 गरीब प्रत्याशी: सबसे कम संपत्ति वाले 10 उम्मीदवारों की बात करें तो उनके नाम इस प्रकार से हैं. सरकाघाट से राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चंद, इनके पास मात्र 3 हजार की चल सपंत्ति है. सबसे गरीब प्रत्याशी जो इस बार चुनावी मैदान में हैं उनमें भटियात से हिंदू समाज पार्टी के प्रत्याशी अमृता चौधरी हैं. अमृता के पास 5 हजार की संपत्ति है. तीसरे हमीरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष कुमार हैं जिनके पास सात हजार की संपत्ति है.

इन गरीब प्रत्याशियों को भी जानें: कहा जाता है कि बिना पैसों के चुनाव लड़ना संभव नहीं हैं. ऐसे में ये गरीब प्रत्याशी कैसे चुनाव लड़ रहे हैं, यह सवाल हिमाचल की जनता के मन में उठ रहा है. तीन गरीब प्रत्याशियों के अलावा और भी कई उम्मीदवार हैं जो गरीब होने के बावजूद सत्ता में अपनी धमक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. चंद्र भान (सुलह), बाबा लाल गिरी (जोगिंद्रनगर), वरुण कुमार ठाकुर ( घुमारवीं), सुमन कदम (जुब्बल कोटखाई), कमल कुमार (ऊना), जोगिंदर सिंह ( शाहपुर) और आम आदमी पार्टी की नूरपुर प्रत्याशी मनीषा कुमारी भी गरीबों की सूची में हैं. मनीषा के पास 40 हजार से ज्यादा की चल संपत्ति है. इन 10 उम्मीदवारों की संपत्ति 3000 से 61 हजार रुपए तक है.

बीजेपी-कांग्रेस के गरीब प्रत्याशी: सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी और कांग्रेस के कई प्रत्याशियों के नाम शुमार हैं. चुनावी मैदान में कुल 412 प्रत्याशी हैं इनमें से 2 प्रत्याशी अरबपति, 224 प्रत्याशी करोड़पति हैं, लेकिन बीजेपी के सबसे गरीब उम्मीदवार (list of poorest candidates IN Himachal) के तौर पर रामपुर एससी सीट से प्रत्याशी कौल सिंह का नाम है. इनके पास सिर्फ 99 हजार की चल संपत्ति है. वहीं आनी (एससी) सीट से कांग्रेस के बंसी लाल सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. उनके पास साढ़े 12 लाख की चल अचल संपत्ति है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 3 सबसे गरीब उम्मीदवार, 3 से 7 हजार तक की संपत्ति, जानें BJP और कांग्रेस से कौन हैं गरीब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.