शिमला: हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार जीवन धारा योजना को मार्च से पहले शुरू करेगी. स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे पूरी प्रक्रियां लगभग पूरी कर ली है. इस योजना के तहत मरीजों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. जीवन धारा योजना हिमाचल सरकार की ओर से चलाई गई है और इस याजना को स्वास्थ्य विभाग सरकार के मार्गदर्शन से चलाया जाएगा.
योजना को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 12 डायग्नोस्टिक वैन भी मिली हैं. प्रत्येक जिले के लिए एक डायग्नोस्टिक वैन होगी. डायग्नोस्टिक वैन गांव में जाएगी और उसमें तैनात डाक्टर व कर्मचारी मरीजों का उपचार करेंगे. गांव में लोगों को पहले से वैन के आने की सूचना दी जाएगी.
यह सूचना स्वास्थ्य विभाग और आशा वर्कर के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाएगी, जिससे लोग योजना का लाभ उठा सकें. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मरीज के मौके पर ही खून से संबंधित सभी टैस्ट भी होंगे और सभी टैस्ट निशुल्क होंगे. वहीं, अगर डाक्टर को लगेगा कि मरीज की हालत गंभीर है तो मरीज को उसी वक्त वैन में बिठाकर नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया जाएगा.
इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को खास लाभ होगा. गांव के लोगों को अस्पताल पहुंचने में अधिक समय लगता है. ऐसे में लोगों का समय भी बचेगा और डॉक्टर तुरंत घर पर आएंगे. इसके लिए विभाग डॉक्टरों की टीम तैयार करेगा.
वहीं डॉक्टर्स की टीम का प्रत्येक पीएससी के साथ टाईअप होगा, जिससे मरीज की दिशा का पता लगाया जा सके. सरकार व विभाग का दावा है कि यह योजना प्रदेश के लोगों के लिए वरदान साबित होगी और जिन लोगों के पास अस्पताल जाने के पैसे नहीं है, उन्हें इसका फायदा मिलेगा. सरकार ने भी इन मरीजों के हित में धारा योजना चलाने का निर्णय लिया है, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.
डायग्नोस्टिक वैन में यह रहेंगे मौजूद
डायग्नोस्टिक वैन मौके के लिए रवाना होगी उसमें एक एमओ, एक फार्मासिस्ट और एक लैब तकनीशियन मौजूद रहेगे. पूरी टीम पहले पीएचसी से जानकारी लेगी कि उन्हें किस जगह पर जाना है. इस दौरान आशा वर्करों से भी जानकारी ली जाएगी. टीम को मौके पर पहुंचकर तुरंत उपचार शुरू करना होगा. प्रदेश में धारा योजना लॉन्च करने के बाद हर जिले में टीम तैनात होगी.
सरकार प्रदेश में जीवन धारा शुरू करने जा रही है. मार्च माह तक यह योजना शुरू हो जाएगी. इसके लिए विभाग को 12 डाईगनोटिक्स वैन भी मिल चुकी है. प्रदेश के सभी जिलों के लिए एक-एक वैन दी जाएगी. इस योजना से लोगों को काफी फायदा मिलेगा. योजना को लेकर प्रक्रियां लगभग पूरी हो चुकी है.