ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: शहरों के लोग वोट करने में ग्रामीणों से पीछे

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में मतदान ने नया रिकार्ड बनाया है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि शहरी तबके के लोग ग्रामीणों से मतदान करने में पीछे रहे हैं. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहरी निकायों में ग्रामीण तबकों से कम मतदान हुआ है.

Himachal Election 2022
Himachal Election 2022
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 3:28 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में मतदान ने नया रिकार्ड बनाया है. राज्य में 75.60 प्रतिशत मतदान हुआ है. चौंकाने वाली बात यह है कि शहरी तबके के लोग ग्रामीणों से मतदान करने में पीछे रहे हैं. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहरी निकायों में ग्रामीण तबकों से कम मतदान हुआ है. अगर बात सभी ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो 74.98% प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि शहरी में 67.64 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम 62.53 प्रतिशत मतदान विधानसभा क्षेत्र शिमला शहरी में हुआ. इसी तरह सोलन शहर में मतदान प्रतिशत 66.84, कुसुम्पटी में 68.29 और धर्मशाला में 77.92 प्रतिशत रहा. (Himachal Election 2022) (HP Election city voter behind rural voter)

शिमला शहर में मतदान में 2017 के चुनाव की तुलना में 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस बार महत्वपूर्ण शहरी क्षेत्रों में औसत मतदान ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत कम है. वहीं, निर्वाचन आयोग का मानना है कि यदि शिमला, सोलन, कसुम्पटी और धर्मशाला में अधिक मतदान होता तो मतदान प्रतिशत कहीं बेहतर रिकॉर्ड स्थापित कर सकता था.

ये भी पढ़ें- सोलन सदर सीट: क्या शांडिल को फिर मिलेगा जनता का साथ या कश्यप पलट देंगे बाजी ?

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में मतदान ने नया रिकार्ड बनाया है. राज्य में 75.60 प्रतिशत मतदान हुआ है. चौंकाने वाली बात यह है कि शहरी तबके के लोग ग्रामीणों से मतदान करने में पीछे रहे हैं. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहरी निकायों में ग्रामीण तबकों से कम मतदान हुआ है. अगर बात सभी ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो 74.98% प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि शहरी में 67.64 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम 62.53 प्रतिशत मतदान विधानसभा क्षेत्र शिमला शहरी में हुआ. इसी तरह सोलन शहर में मतदान प्रतिशत 66.84, कुसुम्पटी में 68.29 और धर्मशाला में 77.92 प्रतिशत रहा. (Himachal Election 2022) (HP Election city voter behind rural voter)

शिमला शहर में मतदान में 2017 के चुनाव की तुलना में 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस बार महत्वपूर्ण शहरी क्षेत्रों में औसत मतदान ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत कम है. वहीं, निर्वाचन आयोग का मानना है कि यदि शिमला, सोलन, कसुम्पटी और धर्मशाला में अधिक मतदान होता तो मतदान प्रतिशत कहीं बेहतर रिकॉर्ड स्थापित कर सकता था.

ये भी पढ़ें- सोलन सदर सीट: क्या शांडिल को फिर मिलेगा जनता का साथ या कश्यप पलट देंगे बाजी ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.