ETV Bharat / state

हिमाचल में जेल कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, कैदियों के पैरोल को भी बढ़ाया

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन मौत के आंकड़ों में कमी नहीं हो रही है. सरकार संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अब जेल विभाग ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. जेल विभाग ने कई कैदियों के पैरोल को भी बढ़ा दिया है.

shimla
फोटो
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:36 AM IST

शिमला: प्रदेश में अभी कोविड के मामले पूरी तरह से नहीं थमे हैं. सरकार संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अब जेल विभाग ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. जेलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यालय ने यह फैसला लिया है. कर्मचारियों के घर जाने और फिर जेल लौटने पर कैदियों के अलावा अन्य स्टाफ के संक्रमित होने का खतरा है. इसलिए कर्मचारियों की छुटियों पर रोक लगा दी गई है.

साढ़े तीन सौ कैदियों के पैरोल को बढ़ाया

जेल विभाग ने कई कैदियों के पैरोल को भी बढ़ा दिया है. करीब साढ़े तीन सौ कैदियों को पैरोल देने के अलावा बाहर से आने वाले नए कैदियों को शुरुआती दिनों में आइसोलेट रखने और कोरोना संक्रमित कैदियों के लिए हर जेल में अलग से आइसोलेशन केंद्र बनाना शामिल है. खांसी, जुकाम जैसे लक्षण वाले कैदियों को तत्काल आइसोलेट कर संबंधित बैरक और जेल का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है और उनके टेस्ट भी कराए जा रहे हैं.

एडीजी जेल एन वेणुगोपाल ने दी जानकारी

एडीजी जेल एन वेणुगोपाल ने बताया कि जेलों में संक्रमण फैलने से बचाने और उचित दूरी के नियम का पालन करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- कोविड से जुड़ी शिकायतों के लिए समिति का गठन, डीसी ने जारी किया टोल फ्री नंबर

शिमला: प्रदेश में अभी कोविड के मामले पूरी तरह से नहीं थमे हैं. सरकार संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अब जेल विभाग ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. जेलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यालय ने यह फैसला लिया है. कर्मचारियों के घर जाने और फिर जेल लौटने पर कैदियों के अलावा अन्य स्टाफ के संक्रमित होने का खतरा है. इसलिए कर्मचारियों की छुटियों पर रोक लगा दी गई है.

साढ़े तीन सौ कैदियों के पैरोल को बढ़ाया

जेल विभाग ने कई कैदियों के पैरोल को भी बढ़ा दिया है. करीब साढ़े तीन सौ कैदियों को पैरोल देने के अलावा बाहर से आने वाले नए कैदियों को शुरुआती दिनों में आइसोलेट रखने और कोरोना संक्रमित कैदियों के लिए हर जेल में अलग से आइसोलेशन केंद्र बनाना शामिल है. खांसी, जुकाम जैसे लक्षण वाले कैदियों को तत्काल आइसोलेट कर संबंधित बैरक और जेल का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है और उनके टेस्ट भी कराए जा रहे हैं.

एडीजी जेल एन वेणुगोपाल ने दी जानकारी

एडीजी जेल एन वेणुगोपाल ने बताया कि जेलों में संक्रमण फैलने से बचाने और उचित दूरी के नियम का पालन करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- कोविड से जुड़ी शिकायतों के लिए समिति का गठन, डीसी ने जारी किया टोल फ्री नंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.