ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की ये अपील - कोरोना की दूसरी लहर

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली. मुकेश अग्निहोत्री ने लोगों से टीकाकरण कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया. 1 मई से 18 साल से अधिक वाले सब के लिए टीकाकरण शुरू हो रहा है. लोगों को टिका लगाने के लिए आगे आना चाहिए.

mukesh agnihotri took corona vaccine.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज,
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:35 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. प्रदेश में अभी 45 साल के ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली. इस मौके पर उनकी पत्नी भी साथ थीं.

मुकेश अग्निहोत्री की लोगों से अपील

मुकेश अग्निहोत्री ने लोगों से टीकाकरण कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया. 1 मई से 18 साल से अधिक वाले सब के लिए टीकाकरण शुरू हो रहा है. लोगों को टिका लगाने के लिए आगे आना चाहिए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज शिमला में अब तक दो हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज दाखिल हो चुके हैं. इनमें अबतक 352 लोगों की मौत हो चुकी है.

अस्पताल पहुंचाने में देरी घातक साबित हो रही: मुकेश अग्निहोत्री

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि संक्रमितों को मेडिकल कॉलेज के रेफर करने में देरी से भी परेशानी बढ़ रही है. सांस लेने में दिक्कत के चलते रोगी को घर से अस्पताल पहुंचाने में अनावश्यक देरी घातक साबित हो रही है.

शिमला मेडिकल कॉलेज में अब तक 70 मरीजों ने पहुंचने के दो घंटे भीतर दम तोड़ दिए, जबकि 136 मरीजों की चार घंटे के भीतर मौत हो गई. यानी 206 कोरोना संक्रमित अस्पताल पहुंचने के चन्द घंटों में मारे गए क्योंकि उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत नीचे था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की कटेगी सैलरी, कोविड फंड में जाएगा पैसा

हिमाचल में अबतक 1200 से अधिक लोगों की मौत

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हिमाचल में अबतक 1200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. 80 हजार से अधिक लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. बहरहाल अस्पतालों में सबसे ज्यादा दिक्कत स्टाफ की कमी है. कोरोना संक्रमितों की यह परेशानी है कि उनके परिजन वार्ड में नहीं आ सकते. वार्डों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं. ऐसे में संक्रमितों को अपने परिजनों की अधिक याद सताती है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से बचें और मास्क का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में T-20 वर्ल्ड कप का मैच होने की उम्मीदें बढ़ी, BCCI ने ICC को भेजा नाम

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. प्रदेश में अभी 45 साल के ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली. इस मौके पर उनकी पत्नी भी साथ थीं.

मुकेश अग्निहोत्री की लोगों से अपील

मुकेश अग्निहोत्री ने लोगों से टीकाकरण कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया. 1 मई से 18 साल से अधिक वाले सब के लिए टीकाकरण शुरू हो रहा है. लोगों को टिका लगाने के लिए आगे आना चाहिए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज शिमला में अब तक दो हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज दाखिल हो चुके हैं. इनमें अबतक 352 लोगों की मौत हो चुकी है.

अस्पताल पहुंचाने में देरी घातक साबित हो रही: मुकेश अग्निहोत्री

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि संक्रमितों को मेडिकल कॉलेज के रेफर करने में देरी से भी परेशानी बढ़ रही है. सांस लेने में दिक्कत के चलते रोगी को घर से अस्पताल पहुंचाने में अनावश्यक देरी घातक साबित हो रही है.

शिमला मेडिकल कॉलेज में अब तक 70 मरीजों ने पहुंचने के दो घंटे भीतर दम तोड़ दिए, जबकि 136 मरीजों की चार घंटे के भीतर मौत हो गई. यानी 206 कोरोना संक्रमित अस्पताल पहुंचने के चन्द घंटों में मारे गए क्योंकि उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत नीचे था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की कटेगी सैलरी, कोविड फंड में जाएगा पैसा

हिमाचल में अबतक 1200 से अधिक लोगों की मौत

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हिमाचल में अबतक 1200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. 80 हजार से अधिक लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. बहरहाल अस्पतालों में सबसे ज्यादा दिक्कत स्टाफ की कमी है. कोरोना संक्रमितों की यह परेशानी है कि उनके परिजन वार्ड में नहीं आ सकते. वार्डों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं. ऐसे में संक्रमितों को अपने परिजनों की अधिक याद सताती है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से बचें और मास्क का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में T-20 वर्ल्ड कप का मैच होने की उम्मीदें बढ़ी, BCCI ने ICC को भेजा नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.