ETV Bharat / state

NH-5 पर दरकी पहाड़ी, चलती कार पर गिरी चट्टान

किन्नौर के नाथपा में एनएच-5 पर पहाड़ी दरक गई जिससे चलती कार पर पहाड़ी से चट्टान गिर गई. हादसे में कार चालक घायल हुआ है.

एनएच 5 पर भूस्खलन
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 9:11 AM IST

शिमला: जिला किन्नौर के नाथपा में पहाड़ी से चट्टान गिरने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. ताजा मामला नाथपा में एनएच-5 पर सामने आया है जहां पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है.

lanslide on nh5
एनएच 5 पर भूस्खलन

undefined
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुए भूस्खलन में गाड़ी नंबर एचपी 01ए 3905 बांगतू से भावानगर की ओर जा रही थी. जो नाथपा में पहाड़ी से गिर रहे पत्थर और मलबे की चपेट में आ गई. हादसे में वाहन चालक सागर सैन थेमगारंग सांगला निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे में की सूचना मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे जिसके बाद एनएच प्राधिकरण को पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर को रोकने के लिए लोहे की मोटी चादरें लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि यहां से गुजर रहे वाहनों को पत्थर की चपेट में आने से बचाया जा सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शिमला: जिला किन्नौर के नाथपा में पहाड़ी से चट्टान गिरने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. ताजा मामला नाथपा में एनएच-5 पर सामने आया है जहां पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है.

lanslide on nh5
एनएच 5 पर भूस्खलन

undefined
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुए भूस्खलन में गाड़ी नंबर एचपी 01ए 3905 बांगतू से भावानगर की ओर जा रही थी. जो नाथपा में पहाड़ी से गिर रहे पत्थर और मलबे की चपेट में आ गई. हादसे में वाहन चालक सागर सैन थेमगारंग सांगला निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे में की सूचना मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे जिसके बाद एनएच प्राधिकरण को पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर को रोकने के लिए लोहे की मोटी चादरें लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि यहां से गुजर रहे वाहनों को पत्थर की चपेट में आने से बचाया जा सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
किन्नौर  जिला के नाथपा में चट्टानों की चपेट में आने से वाहन चालक गंभीर रूप से घायल

रामपुर बुशहर, 15 फरवरी मीनाक्षी 

 हिमाच प्रदेश में  किन्नौर जिले के नाथपा में एनएच-5 पर पहाड़ी से चट्‌टान गिरने के कारण एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है , जिससे वाहन में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। नाथपा नामक स्थान में पहाड़ी से चट्टानों के गिरने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक सप्ताह से लगातार नाथपा के पास  में एनएच-5 पर पहाड़ी से  पत्थर गिर रहें है। शुक्रवार को सुबह 11  बजे के करीब  भूस्खलन होने से  एक चट्‌टान  वाहन पर आने से वाहन क्षतीग्रस्त हो गया ।  प्रशासन को हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पंहुचे। प्रशासन की ओर से एनएच प्राधिकरण को पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर को रोकने के लिए लोहे की मोटी चादरें लगाने के आर्डर जारी कर दिए है। ताकि यहां से गुजर रहे वाहनों का पत्थर की चपेट में आने से बचाया जा सकें। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तवेरा गाड़ी नंबर एचपी 01ए 3905 बांगतू से भावानगर की ओर जा रही थी। जो नाथपा में पहाड़ी से गिर रहे पत्थर और मलबे की चपेट में आ गया। इससे वाहन चालक सागर सैन थेमगारंग सांगला निवासी को गंभीर चोट लगी है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.