शिमला: राजधानी शिमला में एक महिला कॉन्स्टेबल बल के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. चौंकाने वाली बात यह है कि महिला कॉन्स्टेबल ने दुर्व्यवहार का आरोप यहां के एक आला पुलिस अधिकारी पर लगाया है. शिमला पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने शिमला से सम्बंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में शिकायत दी थी. पुलिस मुख्यालय ने शिकायत पत्र जांच के लिए एसपी शिमला को प्रेषित किया है. बताया गया है कि अपनी शिकायत में महिला कॉन्स्टेबल ने पुलिस अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
बहरहाल शिमला पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत को गम्भीरता से लिया है. शिमला पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तथ्यों की जांच की जा रही है. उनका कहना है कि दुर्व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति है. महिला कर्मियों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें: नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त, 1 दिन में 616 लोगों के कटे चालान