शिमलाः शहर में चल रहे विकासात्मक कार्य नहीं रुकेंगे, अब ये कार्य और तेज गति पकड़ेंगे. यह बात महापौर कुसुम सदरेट ने कही. उन्होंने कहा कि सरकार ने मिशन के तहत 30 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी कर दी है.
करीब 8 महीने बाद केंद्र से पैसा जारी होने के बाद निगम ने राहत की सांस ली है. ये पैसा शिमला निगम व कुल्लू में मिशन के तहत चल रहे कार्य के लिए जारी किया गया है. शिमला एमसी को इसमें से 24 करोड़ रुपये की ग्रांट मिलने की संभावना है. अमृत मिशन के तहत शहर में कई बड़ी पार्किंग, सामुदायिक केंद्र, ओर नालों के चेनेलाइजेशन का काम चल रहा हैं, और कई बड़े विकास कार्य अमृत मिशन के तहत ही किये जाने हैं.
इस सबंध में महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि केंद्र ने 30करोड़ की दूसरी किस्त जारी की है. इससे शहर के रुके विकासात्मक कार्य मे तेजी आएगी.
अमृत मिशन के तहत दूसरी किश्त जारी, शहर में नहीं रुकेंगे विकास कार्य: महापौर कुसुम सदरेट - 30 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी
सरकार ने अमृत मिशन के तहत 30 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त जारी कर दी है
शिमलाः शहर में चल रहे विकासात्मक कार्य नहीं रुकेंगे, अब ये कार्य और तेज गति पकड़ेंगे. यह बात महापौर कुसुम सदरेट ने कही. उन्होंने कहा कि सरकार ने मिशन के तहत 30 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी कर दी है.
करीब 8 महीने बाद केंद्र से पैसा जारी होने के बाद निगम ने राहत की सांस ली है. ये पैसा शिमला निगम व कुल्लू में मिशन के तहत चल रहे कार्य के लिए जारी किया गया है. शिमला एमसी को इसमें से 24 करोड़ रुपये की ग्रांट मिलने की संभावना है. अमृत मिशन के तहत शहर में कई बड़ी पार्किंग, सामुदायिक केंद्र, ओर नालों के चेनेलाइजेशन का काम चल रहा हैं, और कई बड़े विकास कार्य अमृत मिशन के तहत ही किये जाने हैं.
इस सबंध में महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि केंद्र ने 30करोड़ की दूसरी किस्त जारी की है. इससे शहर के रुके विकासात्मक कार्य मे तेजी आएगी.
शिमलाः।
शहर में चल रहे विकासात्मक कार्य नही रुकेंगे ,अब ये कार्य ओर तेज गति पकड़ेंगे ।यह बात महापौर कुसुम सडरेट ने कही ।उन्होंने कहा कि सरकार ने मिशन के तहत 30करोड़ रुपय की दूसरी क़िस्त जारी कर दी है। 8महीने बाद केंद्र से पैसा जारी होने के बाद निगम ने राहत की सांस ली है।
Body:यह पैसा शिमला निगम व कुल्लु में मिशन के तहत चल रहे कार्य के लिए जारी किया गया है।शिमला एमसी को इसमें से 24करोड़ रुपये की ग्रांट मिलने की संभावना है।अम्रुत के तहत शहर में कई बड़ी पार्किंग ,सामुदायिक केंद्र, ओर नालो के चेनेलाइजेशन का काम चल रहा हैं। ओर कई बड़े विकास कार्य अम्रुत के तहत ही किये जाने है ।
Conclusion:इस सम्बनध में।महापौर कुसुम सडरेट ने कहा कि केंद्र ने 30करोड़ की दूसरी क़िस्त जारी की है इससे शहर के रुके विकासात्मक कार्य मे तेजी आएगी।