शिमला: उत्तराखंड में बीजेपी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे पर हिमाचल कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है और इसका सीधा असर हिमाचल पर पढ़ने की बात कही है.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह से बीजेपी के अंदर असंतोष की भावना काफी समय से पनप रही थी और उठापटक चल रही थी उसी का परिणाम है कि मुख्यमंत्री को पद से इस्तीफा देना पड़ा.
हिमाचल में भी बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा
उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है उत्तराखंड में 1 साल बाद चुनाव होने हैं. उत्तराखंड में हुए इस घटनाक्रम का अन्य प्रदेशों पर भी असर होगा. उत्तराखंड की तबाही हिमाचल में भी बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. राठौर ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार प्रेम कुमार धूमल सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते रहे हैं.
असर आने वाले समय में हिमाचल में भी देखने को मिलेगा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय राज्य राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर जनसभाओं में भी एक दूसरे की कटाक्ष करते हुए नजर आए थे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिमाचल में बीजेपी में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और जिस तरह से उत्तराखंड में हुआ है उसका असर आने वाले समय में हिमाचल में भी देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?