शिमला: कोरोना संकट काल में प्रदेश में 25 फीसदी किराया बढ़ाने के फैसले पर कांग्रेस भड़क गई है और सरकार को कोरोना काल मे बस किराया न बढ़ाने की नसीहत दी है. अगर सरकार इस फैसले को लागू करती है, तो कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना काल मे जहां पहले ही लोग परेशान हैं, वहीं सरकार एक साथ 25 फीसदी किराया बढ़ा कर जनता की मुश्किलें और बढाने का काम कर रही है. कांग्रेस सरकार के इस जनविरोधी फैसले का किसी सूरत में समर्थन नहीं करेगी.
राठौर ने कहा कि कोविड-19 के चलते सरकार ने प्रदेश की जनता को कोई राहत नहीं दी है. एक तरफ जहां मंहगाई आसमान छू रही है और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं, वहीं सरकार अपना खजाना भरने में लगी है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनहित में कोई भी फैसला नहीं ले पा रहे हैं. केंद्र जो भी आदेश सरकार को देता है, वहीं आनन फानन में लागू किया जाता है. सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने के बजाए लोगों पर बोझ डालने के लिए किराया बढ़ा रही है. सरकार को पेट्रोल डीजल पर वैट कम कर जनता को राहत देनी चाहिए.
बता दें प्रदेश सरकार बस किराया में वृद्धि करने जा रही है, हालांकि अभी तक इसको लेकर अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन कैबिनेट में इस पर चर्चा हुई है. साथ ही विपक्ष सरकार के इस फैसले के विरोध में उतर आया है और किराया बढ़ने पर सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी है.
पढ़ें: 21 साल से बंद है 'पहाड़ी गांधी' के नाम से दिया जाने वाला एकमात्र राज्य स्तरीय सम्मान