शिमला: हिमाचल में सीमेंट कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए सीमेंट के दामों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है और सरकार पर कंपनी के साथ सांठगांठ के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कंपनी ने एक दम 20 से 30 रुपये सीमेंट के दामों में वृद्धि कर प्रदेश की जनता को लूटा जा रहा है. उनका कहना है कि चुनाव के समय सीमेंट के दाम बढ़ाना कहीं न कहीं सरकार और कंपनी के बीच सांठगांठ की तरफ इशारा करता है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में बनने वाला सीमेंट पड़ोसी राज्यों में सस्ता मिलता है, जबकि हिमाचल में सीमेंट महंगा मिलता है और ये सरकार की खुली छूट का नतीजा है कि सीमेंट कंपनियां मनमर्जी से दाम बढ़ाती हैं.
कुलदीप राठौर ने सरकार से पूछा कि सीमेंट के दाम बढ़ाने को लेकर कम्पनी को कोई सरकार ने अनुमति दी थी इसका जवाब प्रदेश की जयराम सरकार को देना चाहिए और सरकार को तुरंत प्रभाव से बढ़ाए गए सीमेंट के दामों को वापस लेने के निर्देश भी कंपनियों को देने की मांग की.
राठौर ने कहा कि बीजेपी को उनकी जनविरोधी नीतियों को लेकर प्रदेश की जनता इन लोकसभा चुनाव में करारा जवाब देगी और कांग्रेस प्रदेश की चारों सीटों पर ऐतिहासिक जीत भी दर्ज करेगी.