शिमला: हिमाचल में हर रोज बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और जयराम सरकार को फैसले लेने के बाद अपने ही फैसले वापस लेने वाली सरकार करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सरकार पर कोरोना से निपटने में पूरी तरह से नाकाम और जनता को राम भरोसे छोड़ने के आरोप लगाए.
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में हर रोज कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और अब हालात ये हो गए हैं कि न तो अस्पतालों और न ही कोविड सेंटर में मरीजों को रखने की जगह बची है. सरकार ने कोविड सेंटर बनाने के दावे तो किए, लेकिन कही कोई कोविड सेंटर नहीं बनाया गया है. जिससे हालात हर रोज बेकाबू हो गए हैं.
राठौर ने कहा कि इस सरकार ने पहले स्कूलों को बिना इंतजाम के खोलने का फरमान जारी किया जिसके चलते स्कूलों में छात्र ओर शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए और अब सरकार को अपना ही फैसला पलटना पड़ा और कैबिनेट में दोबारा से स्कूलों को बन्द करने का फैसला लेना पड़ा.
सरकार ने स्कूल को अभिभावकों की सहमति से खोलने की बात कही थी लेकिन सरकार ने झूठ बोला अभिभावकों ने सहमति नही दी थी. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नही हुआ कि सरकार को अपना ही फैसला वापिस लेना पड़ा हो पहले भी कई बार सरकार ने अपने फैसले वापिस लिए है और ये सरकार अपने फैसले को ही वापिस लेने वाली सरकार बन कर रह गई है.
इस सरकार के पास इस बीमारी से निपटने के लिए न ही दिशा है ओर न दशा है. कोविड से निटपने के लिए ये सरकार गंभीर नही है. अस्पतालों में डॉक्टर लैब टेक्नीशियन ही कोरोना संक्रमित हो रहे है. राठौर ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में 5 नए कोविड सेंटर खोलने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक कही कोई कोविड सेंटर नहीं खुले हैं जिससे कोविड मरीजों को अस्पतालों में कॉरिडोर में रखा जा रहा है.
उन्होंने सरकार से कोविड से निपटने के लिए इंतजाम करने ओर कोविड सेंटर जल्द बनाने की मांग भी की.