शिमला : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से उनके निवास स्थान होली लॉज जाकर मुलाकात की. राठौर ने पूर्व सीएम का हाल चाल जाना और प्रदेश के अनेक मुद्दों को लेकर भी बातचीत की.
वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन की वजह से आम लोगों को आ रही दिक्कतों के बारे में विशेष चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यों को सराहा. उन्होंने कहा कि वह भी प्रदेश के किसानों बागवानों को आ रही समस्याओं को लेकर चिंतित हैं. प्रदेश सरकार को जल्द ही इस पर ऐसी कोई कार्ययोजना बनानी होगी, जिससे इनकी फसलों को नुकसान से बचाया जा सके.
वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुट हो कर लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, इसके लिए पूरी कांग्रेस बधाई की पात्र है.
कुलदीप राठौर ने वीरभद्र सिंह को जानकारी दी कि अभी हाल ही में प्रदेश के सभी कांग्रेस जिलाध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बातचीत करते हुए लॉक डाउन की वजह से उनके क्षेत्रों में आ रही दिक्कतों और उनके समाधान बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने मुख्यालय राजीव भवन में आपदा सेल का गठन किया है जो प्रदेश में लोगों की सहायता के लिए काम कर रहा है.
राठौर ने वीरभद्र सिंह को बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आपदा कोष की भी स्थापना की है, जिसमें पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता फंड जमा करवा रहें हैं. उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में प्रदेश कांग्रेस के सभो नेता एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं.