शिमलाः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी प्रवक्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपनी सार्थक भूमिका निभाएं.
लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लोग विशेषकर श्रमिक और मजदूर पिछले तीन हफ्तों से फंसे हुए हैं, जो अपने-अपने घरों को जाना चाहते हैं. लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की स्थिति में उन्हें इस समय अपने घरों की चिंता से मुक्त करना है. साथ ही कांग्रेस उनकी इस चिंता को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष भी रखेगी.
कुलदीप राठौर ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप सिंह पठानिया के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य प्रवक्ताओं अरुण शर्मा, दीपक शर्मा, अलखनंदा हांडा, इन्दु पटियाल, प्रेम कौशल, विजय डोगरा, डॉ. जितेंद्र, रमेश चौहान, डॉ. राजेश व जय कुमार आजाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. कुलदीप राठौर ने उनके क्षेत्रों में कोरोना व लॉक डाउन से उत्पन्न स्थिति की पूरी जानकारी ली.
राठौर ने सभी प्रवक्ताओं से कहा कि सभी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि मीडिया में कोई भी भ्रामक सूचना या किसी भी अफवाह के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाए. साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के आपदा संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से करना है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि सोशल मीडिया में किसी प्रकार का कोई समाजिक भेदभाव के किसी भी भ्रामक प्रचार पर भी उन्हें अपनी नजर रखते हुए सही और सच्ची जानकारी लोगों को देनी है. राठौर ने प्रदेश में पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं का इस संकट की घड़ी में एकजुट होकर लोगों की सहायता के लिए आगे आने पर उनका आभार व्यक्त किया.
पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स: 1 महीने से घर नहीं गए चंबा मेडिकल कॉलेज के MD डॉ. संजय कश्यप