शिमला: अटल टनल रोहतांग के निर्माण का श्रेय लेने की हिमाचल में होड़ शुरू हो गई है. पीएम मोदी ने जहां शनिवार को इस टनल को जनता को समर्पित कर दिया है. वहीं, पीएम मोदी के दिए गए बयान पर कांग्रेस भड़क गई है और देश की जनता के साथ झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पीएम मोदी ने रोहतांग टनल के उद्घाटन के बाद बयान दिया है कि कांग्रेस सरकार होती तो रोहतांग टनल का कार्य 20 साल बाद भी शायद पूरा नहीं होता. ऐसा बयान देकर प्रधानमंत्री देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का झूठ बोलकर प्रधानमंत्री अपने पद की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे है.
राठौर ने प्रधानमंत्री को याद दिलाते हुए कहा कि 28 जून 2010 को जब यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस टनल की मनाली के धुधी में आधारशिला रखी थी तो यह पूरा पहाड़ था. उन्होंने कहा कि टनल के प्रारूप को अंतिम रूप देने से पहले उत्तरी छोर धुंधी तक सड़क निर्माण की जटिल समस्याओं को दूर करना भी एक गंभीर चुनौती थी जिसे तय समय में पूरा किया गया.
कुलदीप राठौर ने कहा कि 2014 में इस टनल का 4.4 किलोमीटर की खुदाई का काम पूरा कर लिए गया था. उस समय सड़क ऑर्गेनाइजेशन के प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने 22 सितंबर 2014 को बाकायदा मीडिया से इसके निर्माण प्रगति की पूरी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय इसका निर्माण कार्य पूरी प्रगति के साथ तय सीमा में किया गया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सोलंग नाला में जनसभा के दौरान सुरंग निर्माण को लेकर जो पूर्व की यूपीए सरकार पर आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से निराधार और झूठे हैं. उन्होंने कहा कि इस सुरंग निर्माण में हादसे से 80 से ज्यादा श्रमिक दुर्घटना में अकाल मौत का शिकार हुए हैं, प्रधानमंत्री ने उन्हें याद तक नहीं किया. इस सुरंग के निर्माण का श्रेय लेने की होड़ में प्रधानमंत्री का देश को गुमराह करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.