ETV Bharat / state

किन्नौर महोत्सव: डिजाइनरदार और धातु से बने बर्तन बने आकर्षण का केंद्र - धातुओं के बर्तन

रिकांगपिओ के बाजारों में इन दिनों किन्नौरी खानपान व किन्नौर के बर्तनों की सबसे अधिक मांग है. लोग इन बर्तनों को घर में रखना धनलाभ की प्राप्ति मानते हैं.

किन्नौर की धातुओं सो बने बर्तन
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 5:20 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर अपनी संस्कृति के साथ-साथ बनावटी कीमती धातुओं के बर्तनों के लिए भी मशहूर है. किन्नौर महोत्सव मेले को देखते हुए रिकांगपिओ के बाजारों में किन्नौरी खानपान व यहां बने धातु के बर्तनों की सबसे अधिक मांग है, जिसे किन्नौर के हर रसोई में प्रयोग किया जाता है.

इन बर्तनों में दोनगबो, जिसका इस्तेमाल नमकीन चाय बनाने के लिए होता है शामिल है. इस बर्तन में चाय को डालकर हिलाया जाता है, जिससे चाय का असली स्वाद तैयार होता है. इस बर्तन में लकड़ी व बाहर तांबा और कांसे की धातु लगी होती है.

किन्नौरी डिजाइनदार बर्तन Kinnauri-designed utensils
किन्नौरी बर्तन

इसी तरह आरबो, ढिग, तिबानीनग, किन्नौरी थर्मस, किन्नौरी व तिबतीयन नक्काशी से बने चाय के कप और कई तरह के बर्तन देखने को मिल रहे हैं, जिनकी कीमत बाजारों में काफी महंगी होती है.

वीडियो

बता दें कि किन्नौर के बाजार में इन बर्तनों की भी खूब बिक्री हो रही है. इन बर्तनों की महंगी कीमत होने के साथ बनावट व गुणवत्ता भी काफी अच्छी होती है. जिस वजह से बर्तनों की कीमत काफी महंगी होती है और लोग इन बर्तनों में खाना पीना व घर में रखना धनलाभ की प्राप्ति मानते है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर अपनी संस्कृति के साथ-साथ बनावटी कीमती धातुओं के बर्तनों के लिए भी मशहूर है. किन्नौर महोत्सव मेले को देखते हुए रिकांगपिओ के बाजारों में किन्नौरी खानपान व यहां बने धातु के बर्तनों की सबसे अधिक मांग है, जिसे किन्नौर के हर रसोई में प्रयोग किया जाता है.

इन बर्तनों में दोनगबो, जिसका इस्तेमाल नमकीन चाय बनाने के लिए होता है शामिल है. इस बर्तन में चाय को डालकर हिलाया जाता है, जिससे चाय का असली स्वाद तैयार होता है. इस बर्तन में लकड़ी व बाहर तांबा और कांसे की धातु लगी होती है.

किन्नौरी डिजाइनदार बर्तन Kinnauri-designed utensils
किन्नौरी बर्तन

इसी तरह आरबो, ढिग, तिबानीनग, किन्नौरी थर्मस, किन्नौरी व तिबतीयन नक्काशी से बने चाय के कप और कई तरह के बर्तन देखने को मिल रहे हैं, जिनकी कीमत बाजारों में काफी महंगी होती है.

वीडियो

बता दें कि किन्नौर के बाजार में इन बर्तनों की भी खूब बिक्री हो रही है. इन बर्तनों की महंगी कीमत होने के साथ बनावट व गुणवत्ता भी काफी अच्छी होती है. जिस वजह से बर्तनों की कीमत काफी महंगी होती है और लोग इन बर्तनों में खाना पीना व घर में रखना धनलाभ की प्राप्ति मानते है.

Intro:रिकांगपिओ बाजार में सजे किन्नौरी डिजाइनदार बर्तन,लोगो के आकर्षण का केंद्र बना है किन्नौरी दोंगबो,आरबो, और कीमती धातुओं के अन्य बर्तन।






Body:जनजातीय जिला किन्नौर अपनी संस्कृति के साथ अपने बनावटी कीमती धातुओं की बर्तनों के लिए भी मशहूर है।
इन दिनों किंन्नौर महोत्सव मेले को देखते हुए रिकांगपिओ बाजार में सबसे अधिक मांग है तो किन्नौरी खानपान व किंन्नौर की बनी धातुओं के बर्तन है जिसे किंन्नौर के हर रसोई में प्रयोग किया जाता है जिसमे दोनगबो जिसमे नमकीन चाय को लगाकर हिलाया जाता है जिससे चाय का स्वाद तैयार होता है जो लकड़ी व इसके बाहर तांबा व कांसे की धातु लगी होती है और इसी तरह आरबो,ढिग,ति बानीनग,किन्नौरी थर्मस,किन्नौरी व तिबतीयन नक्काशी से बने चाय के कप और भी कई तरह के बर्तन देखने को मिल रहे हज जिनकी कीमत काफी महंगी होती है।



Conclusion:बता दे कि बाज़ार में इन बर्तनों की भी खूब बिक्री हो रही है अपने महंगे कीमत होने के साथ इन बर्तनों की बनावट व गुणवत्ता काफी अच्छी होती है जिस वजह से कीमते काफी महंगी होती है और लोग इन बर्तनों में खाना पीना व घर मे इन बर्तनों को रखने से धनलाभ की प्राप्ति भी मानते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.