ETV Bharat / state

किन्नौर होमगार्ड बटालियन ने मनाया स्थापना दिवस, होमगार्ड के जवानों ने बताए आपदा से बचाव के तरीके

किन्नौर में होमगार्ड की पहली बटालियन ने शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर एसपी किन्नौर एसआर राणा मुख्यातिथि रहे. कार्यक्रम में जवानों ने अपना हुनर दिखाया और लोगों को आपदा से बचाव के तरीके बताए.

Kinnaur Home Guard Battalion.
किन्नौर होमगार्ड बटालियन ने मनाया स्थापना दिवस.
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 7:03 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में होमगार्ड की पहली बटालियन ने शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया. एसपी किन्नौर एसआर राणा कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे.

एसपी का होमगार्ड कमांडेंट किन्नौर सुरेश कुमार ने किन्नौरी टोपी और मफलर देकर स्वागत किया. इसके बाद होमगार्ड के जवानों ने शारबो मैदान में परेड निकाली और झंडे को सलामी दी.

कार्यक्रम के दौरान होमगार्ड के जवानों ने आपदा में बचाव के तरीके बताए और करतब दिखाए. जवानों ने कार्यक्रम में इसके अलावा रस्सा कस्सी, परेड के तरीके और महिलाओं ने किन्नौरी नृत्य से मुख्यातिथि व मेहमानों का मनोरंजन किया.

वीडियो रिपोर्ट.

कार्यक्रम के अंत मे कमांडेंट सुरेश कुमार ने मुख्यातिथि एसपी किन्नौर समेत अन्य अतिथिगण का धन्यवाद किया. इस दौरान एसपी ने अपने संबोधन में होमगार्ड के जवानों और अन्य लोगों को होमगार्ड स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश के आंतरिक रक्षा को देखते हुए 6 दिसंबर 1963 को होमगार्ड की स्थापना हुई थी.

एसपी ने कहा कि होमगार्ड के जवान देश की आंतरिक रक्षा करते है और पुलिस के साथ मिलकर अन्य ड्यूटी को बखूबी निभाते है. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर का गठन 1962 को हुआ था और इसी के एक साल बाद साल 1963 में होमगार्ड की स्थापना हुई. उन्होंने कहा कि किन्नौर के होमगार्ड जवान इतने दुर्गम क्षेत्र में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. होमगार्ड जवान किन्नौर के अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं, जो सराहनीय है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में होमगार्ड की पहली बटालियन ने शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया. एसपी किन्नौर एसआर राणा कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे.

एसपी का होमगार्ड कमांडेंट किन्नौर सुरेश कुमार ने किन्नौरी टोपी और मफलर देकर स्वागत किया. इसके बाद होमगार्ड के जवानों ने शारबो मैदान में परेड निकाली और झंडे को सलामी दी.

कार्यक्रम के दौरान होमगार्ड के जवानों ने आपदा में बचाव के तरीके बताए और करतब दिखाए. जवानों ने कार्यक्रम में इसके अलावा रस्सा कस्सी, परेड के तरीके और महिलाओं ने किन्नौरी नृत्य से मुख्यातिथि व मेहमानों का मनोरंजन किया.

वीडियो रिपोर्ट.

कार्यक्रम के अंत मे कमांडेंट सुरेश कुमार ने मुख्यातिथि एसपी किन्नौर समेत अन्य अतिथिगण का धन्यवाद किया. इस दौरान एसपी ने अपने संबोधन में होमगार्ड के जवानों और अन्य लोगों को होमगार्ड स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश के आंतरिक रक्षा को देखते हुए 6 दिसंबर 1963 को होमगार्ड की स्थापना हुई थी.

एसपी ने कहा कि होमगार्ड के जवान देश की आंतरिक रक्षा करते है और पुलिस के साथ मिलकर अन्य ड्यूटी को बखूबी निभाते है. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर का गठन 1962 को हुआ था और इसी के एक साल बाद साल 1963 में होमगार्ड की स्थापना हुई. उन्होंने कहा कि किन्नौर के होमगार्ड जवान इतने दुर्गम क्षेत्र में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. होमगार्ड जवान किन्नौर के अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं, जो सराहनीय है.

Intro:किन्नौर न्यूज़ ।

किन्नौर होमगार्ड बटारलियन ने मनाया स्थापना दिवस,एसपी किंन्नौर रहे मुख्यातिथि,जवानों ने दिखाया अपना हुनर,होमगार्ड के जवानों ने बचाव के बताए तरीके,एसपी किंन्नौर बोले गृह रक्षक देश के अंदरूनी रक्षक।




जनजातीय जिला किंन्नौर होमगार्ड पहली बटारलीयन किंन्नौर ने आज अपना स्थापना दिवस मनाया इस कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि एसपी किंन्नौर एसआर राणा रहे।

मुख्यातिथि एसपी किंन्नौर का होमगार्ड कमांडेंट किंन्नौर सुरेश कुमार ने किन्नौरी टोपी व मफलर देकर स्वागत किया इसके बाद होमगार्ड के जवानों ने शारबो मैदान में परेड निकाली और झंडा सलामी दी।





Body:कार्यक्रम के दौरान होमगार्ड के जवानों ने आपदा में बचाव के तरीके बताए और नई तकनीकी से बचाव के तरीकों के करतब कर दिखाया और कार्यक्रम के दौरान रस्सा कस्सी,परेड के तरीके व महिलाओं ने किन्नौरी नृत्य कर मुख्यातिथि व सभी मेहमानों का मनोरंजन भी किया।

इस कार्यक्रम के अंत मे कमांडेंट सुरेश कुमार ने मुख्यातिथि एसपी किंन्नौर समेत अन्य अतिथिगण का धन्यवाद किया इस दौरान एसपी किंन्नौर ने अपने सम्बोधन में होमगार्ड के जवानों व अन्य लोगो को होमगार्ड के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि होमगार्ड देश के आंतरिक सुरक्षा को देखते हुए छह दिसंबर 1963 को होमगार्ड की स्थापना हुई है होमगार्ड के जवान देश के आंतरिक रक्षा करते है और पुलिस के साथ मिलकर अन्य ड्यूटी को भी बखूबी निभाते है।



Conclusion:उन्होंने कहा कि जिला किंन्नौर का गठन 1962 को हुआ था जिसके अगले वर्ष ही होमगार्ड की स्थापना हुई है जिसके बाद किंन्नौर के होमगार्ड जवान अपनी सेवाएं लगातार इस दुर्घम क्षेत्र में दे रहे है।

उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवान किंन्नौर के अन्य परिस्थियों में भी बढ़चढ़कर भाग लेते है जो सराहनीय योग्य है।



बाईट--1--सुरेश कुमार --होमगार्ड कमांडेंट किन्नौर

बाईट-2---एसआर राणा---एसपी किंन्नौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.