शिमला: आज की जीवनशैली में लोगों को किडनी में पथरी की समस्या आम होती जा रही है. ये बीमारी एसी है, जिसका पता नहीं चल पाता यही वजह है कि जब लोगों को असहनीय दर्द उठता है तो वो अस्पताल का रुख करते हैं, जिसके बाद लोगों को पता चलता है कि उन्हें पथरी की समस्या है.
अब इस समस्या का जल्द हल होने जा रहा है. आपको किडनी स्टोन है या नहीं या इसके होने की संभावना है तो इसका पता आप बिना अस्पताल जाए घर बैठे ही लगा सकेंगे. ये संभव होगा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शोधार्थी द्वारा तैयार किए गए किडनी स्टोन डिटेक्शन किट के माध्यम से.
एचपीयू बायो टेक्नोलॉजी इनक्यूबेशन सेंटर में कार्यरत डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह इस किट को तैयार करने के लिए काम कर रहे हैं. इस कीट के माध्यम से घर बैठे पता चल पाएगा कि आपको किडनी स्टोन है या इसके होने की संभावनाएं हैं.
बता दें कि तैयार कि गई में यूरिन और ब्लड सैंपल के माध्यम से रंगों में कुछ इस तरह का बदलाव आएगा जिससे कि ये जानकारी मिल सकेगी की किडनी स्टोन है या नहीं या इसके होने की संभावनाएं कितनी हैं. महेंद्र सिंह का कहना है कि अभी तक लोग अस्पतालों में जाकर एक्सरे, सीटी स्कैन या फिर अल्ट्रासाउंड के माध्यम से ही यह जान पाते हैं कि उन्हें किडनी स्टोन है.
ये सभी माध्यम जहां खर्चीले हैं तो वहीं इनका असर भी शरीर पर पड़ता है. गर्भवती महिलाओं के लिए इसकी रेंज हानिकारक भी होती है, लेकिन जो किट ये तैयार कर रहे हैं उसमें मात्र 200 रुपये की लागत से घर बैठे ही बिना किसी साइड इफेक्ट के किडनी स्टोन की जानकारी मिल पाएगी.किट के तैयार होने के बाद राजधानी शिमला और प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में किडनी स्टोन के रोगियों पर इसका प्रयोग किया जाएगा अगर ये प्रयोग सफल होता है तो इस कीट को आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
सीएम स्टार्ट अप योजना के तहत शोध के लिए हो रही फंडिंग
एचपीयू के बायो टेक्नोलॉजी इनक्यूबेशन सेंटर में किए जा रहे किडनी स्टोन डिटेक्शन किट के शोध के लिए फंडिंग सीएम स्टार्ट अप योजना के तहत की जा रही है. इस शोध कार्य को पूरा करने के लिए 50 से 60 हजार का खर्च आएगा, जिसके बाद अनुमानित लागत से 200 रुपये की किट तैयार होगी, जिससे आसानी से घर पर ही किडनी स्टोन है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए टेस्ट किया जा सकेगा.