ETV Bharat / state

Khalistani Slogan In Dharamshala: खालिस्तानियों की धमकी पर बोले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, अपने मेहमानों को देंगे पूरी सुरक्षा - आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद भारत-कनाडा में तनाव में हिमाचल प्रदेश में भी खालिस्तानी समर्थक सक्रिय हुए हैं. इसी कड़ी में धर्मशाला में मैच से पहले खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने पर सीएम सुक्खू ने प्रतिक्रिया दी है. हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार अपने मेहमानों को पूरी सुरक्षा देगी. पढ़ें पूरी खबर... (Khalistani Slogan In Dharamshala)

CM Sukhvinder Singh Sukhu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 9:23 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: धर्मशाला में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से मिली धमकी पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार क्रिकेट मैच को लेकर पुख्ता व्यवस्था कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने मेहमानों को पूरी सुरक्षा देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि दरअसल इस तरह धमकी देना अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने की टैक्टिस है. धर्मशाला में मैच से पहले खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इसकी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विधानसभा के बाद इस तरह के नारे लिखे गए थे. इस मामले की पूरी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Khalistan Slogan in Dharamshala: वर्ल्ड कप मैच से पहले धर्मशाला में लिखे खालिस्तान के नारे, SIT गठित, हिमाचल पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर एक सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से एक कथित ऑडियो मैसेज वायरल किया जा रहा है. इसमें अंतरराष्ट्रीय विश्व कप 2023 के फाइनल मैच को निशाना बनाने की बात की जा रही है. इस संगठन को भारत सरकार ने प्रतिबंधित कर रखा है. इसके अलावा इसमें हिमाचल बनेगा खालिस्तान का भी जिक्र किया गया है. इसके अलावा धर्मशाला में खालिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लिखे पाए गए हैं. पुलिस ने इसके लिए घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज की जांच की है जिसमें संदिग्धों की पहचान की गई है. पुलिस आरोपियों की खोज में लगी हुई है. इससे पहले भी धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के दीवारों के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए थे. जिसमें आरोपियों की पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तारी की थी.

ये भी पढ़ें- Mukesh Agnihotri on Khalistan slogan: धर्मशाला में खालिस्तान समर्थन में नारे लिखे जाने पर भड़के मुकेश अग्निहोत्री, बोले- ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: धर्मशाला में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से मिली धमकी पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार क्रिकेट मैच को लेकर पुख्ता व्यवस्था कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने मेहमानों को पूरी सुरक्षा देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि दरअसल इस तरह धमकी देना अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने की टैक्टिस है. धर्मशाला में मैच से पहले खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इसकी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विधानसभा के बाद इस तरह के नारे लिखे गए थे. इस मामले की पूरी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Khalistan Slogan in Dharamshala: वर्ल्ड कप मैच से पहले धर्मशाला में लिखे खालिस्तान के नारे, SIT गठित, हिमाचल पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर एक सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से एक कथित ऑडियो मैसेज वायरल किया जा रहा है. इसमें अंतरराष्ट्रीय विश्व कप 2023 के फाइनल मैच को निशाना बनाने की बात की जा रही है. इस संगठन को भारत सरकार ने प्रतिबंधित कर रखा है. इसके अलावा इसमें हिमाचल बनेगा खालिस्तान का भी जिक्र किया गया है. इसके अलावा धर्मशाला में खालिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लिखे पाए गए हैं. पुलिस ने इसके लिए घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज की जांच की है जिसमें संदिग्धों की पहचान की गई है. पुलिस आरोपियों की खोज में लगी हुई है. इससे पहले भी धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के दीवारों के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए थे. जिसमें आरोपियों की पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तारी की थी.

ये भी पढ़ें- Mukesh Agnihotri on Khalistan slogan: धर्मशाला में खालिस्तान समर्थन में नारे लिखे जाने पर भड़के मुकेश अग्निहोत्री, बोले- ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.