शिमला: धर्मशाला में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से मिली धमकी पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार क्रिकेट मैच को लेकर पुख्ता व्यवस्था कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने मेहमानों को पूरी सुरक्षा देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि दरअसल इस तरह धमकी देना अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने की टैक्टिस है. धर्मशाला में मैच से पहले खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इसकी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विधानसभा के बाद इस तरह के नारे लिखे गए थे. इस मामले की पूरी जांच की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर एक सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से एक कथित ऑडियो मैसेज वायरल किया जा रहा है. इसमें अंतरराष्ट्रीय विश्व कप 2023 के फाइनल मैच को निशाना बनाने की बात की जा रही है. इस संगठन को भारत सरकार ने प्रतिबंधित कर रखा है. इसके अलावा इसमें हिमाचल बनेगा खालिस्तान का भी जिक्र किया गया है. इसके अलावा धर्मशाला में खालिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लिखे पाए गए हैं. पुलिस ने इसके लिए घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज की जांच की है जिसमें संदिग्धों की पहचान की गई है. पुलिस आरोपियों की खोज में लगी हुई है. इससे पहले भी धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के दीवारों के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए थे. जिसमें आरोपियों की पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तारी की थी.