ETV Bharat / state

असमंजस में कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह, डीसी शिमला से समस्या के समाधान की मांग - स्वास्थ्य उपकरण खरीदने की अनुमति

कसुमपटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने डीसी शिमला से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सरकार ने विधायकों को दस लाख के स्वास्थ्य उपकरण खरीदने की अनुमति दी थी. खरीद को लेकर कोई गाइडलाइन जारी ना होने से विधायक असमंजस में हैं. डीसी शिमला इस बारे में स्थिति साफ करें.

kasumpti mla anirudh singh
फोटो
author img

By

Published : May 25, 2021, 5:40 PM IST

शिमला: कोरोना काल में हिमाचल सरकार ने विधायकों को दस लाख के स्वास्थ्य उपकरण खरीदने की अनुमति दी थी. खरीद को लेकर कोई गाइडलाइन जारी ना होने से विधायक असमंजस में हैं. कसुमपटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने इस मामले को लेकर शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.

विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि 17 मई को राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी की थी. इस अधिसूचना के मुताबिक हर विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए दस लाख रुपए से स्वास्थ्य उपकरण जैसे ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, पीपीई किट सहित अन्य सामान खरीद सकते हैं, लेकिन ये खरीद सरकारी या सर्टिफाइड एजेंसी कहां से करनी होगी यह अभी तक सरकार ने तय नहीं किया है.

वीडियो.

डीसी शिमला से स्थिति स्पष्ट करने की मांग

विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों से इस संबंध में बात की गई है, लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है. डीसी शिमला को ज्ञापन सौंप कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है, ताकि पंचायत स्तर पर लोगों की विधायक मदद कर सकें. उन्होंने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में हर व्यक्ति को ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर मुहैया करवाना चाहते हैं, लेकिन गाइडलाइन जारी ना होने के कारण वो भी मजबूर हैं.

सरकार पर साधा निशाना

अनिरुद्ध सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार केवल अधिसूचना जारी कर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई भी काम नहीं हो रहा है. सरकार जो भी फैसले लेती है उन्हें अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है.

नवनिर्वाचित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति 27 मई को लेंगे शपथ, समारोह में केवल 5 लोग ही रहेंगे मौजूद

शिमला: कोरोना काल में हिमाचल सरकार ने विधायकों को दस लाख के स्वास्थ्य उपकरण खरीदने की अनुमति दी थी. खरीद को लेकर कोई गाइडलाइन जारी ना होने से विधायक असमंजस में हैं. कसुमपटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने इस मामले को लेकर शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.

विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि 17 मई को राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी की थी. इस अधिसूचना के मुताबिक हर विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए दस लाख रुपए से स्वास्थ्य उपकरण जैसे ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, पीपीई किट सहित अन्य सामान खरीद सकते हैं, लेकिन ये खरीद सरकारी या सर्टिफाइड एजेंसी कहां से करनी होगी यह अभी तक सरकार ने तय नहीं किया है.

वीडियो.

डीसी शिमला से स्थिति स्पष्ट करने की मांग

विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों से इस संबंध में बात की गई है, लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है. डीसी शिमला को ज्ञापन सौंप कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है, ताकि पंचायत स्तर पर लोगों की विधायक मदद कर सकें. उन्होंने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में हर व्यक्ति को ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर मुहैया करवाना चाहते हैं, लेकिन गाइडलाइन जारी ना होने के कारण वो भी मजबूर हैं.

सरकार पर साधा निशाना

अनिरुद्ध सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार केवल अधिसूचना जारी कर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई भी काम नहीं हो रहा है. सरकार जो भी फैसले लेती है उन्हें अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है.

नवनिर्वाचित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति 27 मई को लेंगे शपथ, समारोह में केवल 5 लोग ही रहेंगे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.