रामपुरः रामपुर उप मंडल के तहत आने वाली दूरदराज की पंचायत काशापाट के लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन समस्याओं को लेकर रामपुर में डीसी शिमला आदित्य नेगी को प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं से अवगत करवाया. यह प्रतिनिधिमंडल काशापाट के उप प्रधान पन्ना लाल कश्मीरी की अध्यक्षता में आदित्य नेगी से मिला. उन्होंने डीसी को बताया कि काशापाठ में नव निर्वाचित प्रतिनिधि अपना कोई भी कार्य नहीं कर पा रहे हैं.
विकास कार्य प्रभावित होने का आरोप
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मनरेगा से संबंधित कार्य भी लंबित पड़े हैं. प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से पंचायत सेक्रेटरी के काम को लेकर भी शिकायत की और उनके कारण विकास कार्य प्रभावित होने का भी आरोप लगाया. डीसी शिमला आदित्य नेगी ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें इसके समाधान की बात कही.
ये भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने में हिमाचलियों ने दिल खोलकर दिया दान, खजाने में जमा हुए 84 करोड़, मंडी टॉप पर
ये भी पढ़ें: बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या