ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में उतरीं पॉप स्टार रिहाना, कंगना रनौत ने ट्वीट कर दिया ये जवाब

पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोन का समर्थन किया है. रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की. रिहाना के ट्वीट के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पलटवार किया है. कंगना रनौत ने रिट्वीट करते हुए कहा कि 'किसान आंदोलन पर कोई भी इसलिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं.'

kangana ranaut tweet on rihanna over farmers protest
किसान आंदोलन के समर्थन में उतरीं पॉप स्टार रिहाना.
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 2:07 PM IST

शिमला: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 2 महीने से अधिक समय से जारी है. वहीं, इस आंदोलन की तपिश अब अंतराराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुकी है. पहली बार पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोन का समर्थन किया है. रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की.

बता दें कि रिहाना (32) विश्व स्तर की पहली स्टार हैं जिन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. उन्होंने सीएनएन के एक लेख के साथ ट्वीट किया, 'हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान आंदोलन.'

  • No one is talking about it because they are not farmers they are terrorists who are trying to divide India, so that China can take over our vulnerable broken nation and make it a Chinese colony much like USA...
    Sit down you fool, we are not selling our nation like you dummies. https://t.co/OIAD5Pa61a

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना ने रिहाना को दिया जवाब

रिहाना के ट्वीट के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पलटवार किया है. कंगना रनौत ने रिट्वीट करते हुए कहा कि 'किसान आंदोलन पर कोई भी इसलिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं, जो भारत को बांटना चाहते हैं ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले. शांति से बैठो बेवकूफ. हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं है जो अपने देश को बेच दें.' इसके अलावा कंगना ने ट्वीट कर कई लोगों पर एक-एक करके निशाना साधा है.

  • Librus who are getting excited about these American porn stars giving paid opinions about our internal issues, well 99 percent India does not care or respect American way of life, one of the most debouched, money minded and self centred societies. So calm down fools ... https://t.co/USLWf5Sc39

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: आधार केंद्रों की कमी से लोग परेशान, अपडेट करवाने के लिए तय करना पड़ रहा मीलों का सफर

रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने भी किया किसान आंदोलन का समर्थन

दरअसल रिहाना के ट्विटर पर दस करोड़ फॉलोवर हैं और उनके इस ट्वीट को एक घंटे में हजारों लोगों ने रीट्वीट किया. बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रिहाना के ट्वीट की प्रशंसा की. पॉप स्टार रिहाना के बाद18 वर्षीय स्वीडिश जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है.

ग्रेटा ने ट्विटर पर किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि किसान आंदोलन के साथ हम एकजुटता से खड़े हैं. उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान की एक फोटो शेयर करले हुए लिखा, 'हम भारत में चल रहे किसान आंदोलन के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'

ये भी पढ़ें: 4 वेदों के रचयिता ऋषि वेद व्यास की जन्मभूमि अनदेखी का शिकार, यहां आज भी होती है पूजा

शिमला: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 2 महीने से अधिक समय से जारी है. वहीं, इस आंदोलन की तपिश अब अंतराराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुकी है. पहली बार पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोन का समर्थन किया है. रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की.

बता दें कि रिहाना (32) विश्व स्तर की पहली स्टार हैं जिन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. उन्होंने सीएनएन के एक लेख के साथ ट्वीट किया, 'हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान आंदोलन.'

  • No one is talking about it because they are not farmers they are terrorists who are trying to divide India, so that China can take over our vulnerable broken nation and make it a Chinese colony much like USA...
    Sit down you fool, we are not selling our nation like you dummies. https://t.co/OIAD5Pa61a

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना ने रिहाना को दिया जवाब

रिहाना के ट्वीट के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पलटवार किया है. कंगना रनौत ने रिट्वीट करते हुए कहा कि 'किसान आंदोलन पर कोई भी इसलिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं, जो भारत को बांटना चाहते हैं ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले. शांति से बैठो बेवकूफ. हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं है जो अपने देश को बेच दें.' इसके अलावा कंगना ने ट्वीट कर कई लोगों पर एक-एक करके निशाना साधा है.

  • Librus who are getting excited about these American porn stars giving paid opinions about our internal issues, well 99 percent India does not care or respect American way of life, one of the most debouched, money minded and self centred societies. So calm down fools ... https://t.co/USLWf5Sc39

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: आधार केंद्रों की कमी से लोग परेशान, अपडेट करवाने के लिए तय करना पड़ रहा मीलों का सफर

रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने भी किया किसान आंदोलन का समर्थन

दरअसल रिहाना के ट्विटर पर दस करोड़ फॉलोवर हैं और उनके इस ट्वीट को एक घंटे में हजारों लोगों ने रीट्वीट किया. बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रिहाना के ट्वीट की प्रशंसा की. पॉप स्टार रिहाना के बाद18 वर्षीय स्वीडिश जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है.

ग्रेटा ने ट्विटर पर किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि किसान आंदोलन के साथ हम एकजुटता से खड़े हैं. उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान की एक फोटो शेयर करले हुए लिखा, 'हम भारत में चल रहे किसान आंदोलन के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'

ये भी पढ़ें: 4 वेदों के रचयिता ऋषि वेद व्यास की जन्मभूमि अनदेखी का शिकार, यहां आज भी होती है पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.