ETV Bharat / state

कंगना ने आयुष्मान खुराना पर साधा निशाना, ट्वीट कर लिखा 'चापलूस आउटसाइडर' - kangana tweet

कंगना ने अभिनेता आयुष्मान खुराना पर निशाना साधा है. कंगना की टीम ने ट्वीट करते हुए आयुष्मान का नाम न लेकर कहा कि चापलूस आउटसाइडर्स सिर्फ एक ही कारण विचारों की सामान्यता के कारण माफिया लोगों का समर्थन करते हैं, जिसके चलते उन्हें कोई धमकाता नहीं है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 7:33 AM IST

शिमला: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला दिन-प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है. वहीं, बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस भी तेज होती हुई नजर आ रही है. ऐसे में अभिनेत्री कंगना रनौत शुरू से ही कई सेलिब्रिटीज पर निशाना साध रही हैं और उन पर नेपोटिज्म व ग्रुपिज्म का आरोप लगा रही हैं.

हाल ही में कंगना ने अभिनेता आयुष्मान खुराना पर निशाना साधा है. इससे पहले कंगना ने महेश भट्ट, करण जौहर, सलमान खान और आलिया भट्ट समेत कई स्टार्स पर इल्जाम लगाए हैं.

  • Chaploos outsiders support mafia only for one reason and the reason is their mediocrity, nobody is threatened by them and they take full advantage of conflicts faced by few like Kangana and SSR by openly denying and mocking them .. -KR https://t.co/vqzy0JuihP

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना की टीम ने ट्वीट करते हुए आयुष्मान का नाम न लेकर कहा कि चापलूस आउटसाइडर्स सिर्फ एक ही कारण विचारों की सामान्यता के कारण माफिया लोगों का समर्थन करते हैं, जिसके चलते उन्हे कोई धमकाता नहीं है और इस कारण बाद में वह कंगना और सुशांत जैसे लोगों का मजाक बनाकर सच्चाई को बयां नहीं कर पाते है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों केआरके ने आयुष्मान पर आरोप लगाया था कि तीन कारणों से आयुष्मान नेपो किड्स का सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आयुष्मान को भी बॉलीवुड में भी बने रहना है. साथ ही वह यश राज फिल्म्स के आर्टिस्ट हैं. केआरके ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत और आयुष्मान खुराना का आपस में कड़ा मुकाबला भी था.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. सुशांत के परिवारवालों ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर एक्टर को सुसाइड के लिए उक्साने और उनपर जादू टोना करने का आरोप लगाया है. अब मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है. आए दिन इस सुसाइड को लेकर तरह-तरह के खुलासे हो रहे हैं.

शिमला: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला दिन-प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है. वहीं, बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस भी तेज होती हुई नजर आ रही है. ऐसे में अभिनेत्री कंगना रनौत शुरू से ही कई सेलिब्रिटीज पर निशाना साध रही हैं और उन पर नेपोटिज्म व ग्रुपिज्म का आरोप लगा रही हैं.

हाल ही में कंगना ने अभिनेता आयुष्मान खुराना पर निशाना साधा है. इससे पहले कंगना ने महेश भट्ट, करण जौहर, सलमान खान और आलिया भट्ट समेत कई स्टार्स पर इल्जाम लगाए हैं.

  • Chaploos outsiders support mafia only for one reason and the reason is their mediocrity, nobody is threatened by them and they take full advantage of conflicts faced by few like Kangana and SSR by openly denying and mocking them .. -KR https://t.co/vqzy0JuihP

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना की टीम ने ट्वीट करते हुए आयुष्मान का नाम न लेकर कहा कि चापलूस आउटसाइडर्स सिर्फ एक ही कारण विचारों की सामान्यता के कारण माफिया लोगों का समर्थन करते हैं, जिसके चलते उन्हे कोई धमकाता नहीं है और इस कारण बाद में वह कंगना और सुशांत जैसे लोगों का मजाक बनाकर सच्चाई को बयां नहीं कर पाते है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों केआरके ने आयुष्मान पर आरोप लगाया था कि तीन कारणों से आयुष्मान नेपो किड्स का सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आयुष्मान को भी बॉलीवुड में भी बने रहना है. साथ ही वह यश राज फिल्म्स के आर्टिस्ट हैं. केआरके ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत और आयुष्मान खुराना का आपस में कड़ा मुकाबला भी था.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. सुशांत के परिवारवालों ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर एक्टर को सुसाइड के लिए उक्साने और उनपर जादू टोना करने का आरोप लगाया है. अब मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है. आए दिन इस सुसाइड को लेकर तरह-तरह के खुलासे हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.