शिमला/मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई टलने के बाद कंगना गुरुवार को घर से निकलकर अपने ऑफिस का हाल देखने पहुंचीं. कंगना ने वहां तोड़फोड़ का जायजा लिया. वहीं, अपने ऑफिस में तोड़फोड़ का जायजा लेकर कंगना रनौत वापस घर लौट गई हैं.
दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई टलने के बाद कंगना गुरुवार को घर से निकलकर अपने ऑफिस का हाल देखने गई थी. बता दें कि कंगना रनौत के खिलाफ बुधवार को बीएमसी ने कार्रवाई की. बीएमसी ने 2 घंटे तक उनके ऑफिस (मणिकर्णिका फिल्म्स) में तोड़फोड़ की कार्रवाई की.
मंगलवार को ऑफिस पर अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा किया था. बता दें कि पाली हिल स्थित ऑफिस की कीमत करीब 48 करोड़ रुपए बताई जाती है. कंगना की बहन रंगोली के मुताबिक, इसका सपना उन्होंने 15 साल पहले देखा था.