ETV Bharat / state

शिमला के कोटशेरा कॉलेज में कबड्डी टूर्नामेंट, 19 जनवरी तक कराएं रजिस्ट्रेशन - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

Kabaddi tournament at Kotshera College Shimla: शिमला के कोटशेरा कॉलेज में कबड्डी टूर्नामेंट कराया जा रहा है. यह ओपन टूर्नामेंट पुरुष वर्ग के बीच होगा. टूर्नामेंट में विजेता रहने वाली टीम को 6,100 रुपए कैश प्राइज और ट्रॉफी देकर नवाजा जाएगा. इसके अलावा रनर अप टीम को 3,100 कैश प्राइज और ट्रॉफी दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Kabaddi tournament at Kotshera College Shimla
शिमला के कोटशेरा कॉलेज में कबड्डी टूर्नामेंट
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 4:27 PM IST

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला के कोटशेरा कॉलेज में कबड्डी टूर्नामेंट कराया जा रहा है. यह ओपन टूर्नामेंट पुरुष वर्ग के बीच होगा. इसमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी पार्टिसिपेट कर सकते हैं. यह टूर्नामेंट 21 से 23 जनवरी तक कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा. इसमें जो भी टीमें भाग लेना चाहती है, वह 19 जनवरी तक नाम दर्ज करा सकती हैं.

कैश प्राइज कितना मिलेगा?

टूर्नामेंट में विजेता रहने वाली टीम को 6,100 रुपए कैश प्राइज और ट्रॉफी देकर नवाजा जाएगा. इसके अलावा रनर अप टीम को 3,100 कैश प्राइज और ट्रॉफी दी जाएगी, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को खुद अपने रहने खाने का इंतजाम करना होगा.

एंट्री के कितने पैसे देने होंगे

टूर्नामेंट खेलने के लिए एक टीम को 700 रुपए देने होंगे. टीम कैप्टन फोन कॉल के जरिए अपनी एंट्री करा सकते हैं. एंट्री फीस जमा कराने के लिए ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन भी उपलब्ध है. टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर के 2 नंबर 7807798663 और 9015007313 रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रखे गए हैं.

टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज कमेटी के सदस्य सुशील शर्मा का कहना है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ABVP द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है. 12 जनवरी से लगातार किसी न किसी तरह की एक्टिविटी कराई जा रही है. इस कबड्डी टूर्नामेंट में प्रदेशभर के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों के प्रति उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें- सिरमौर में बर्फबारी के बीच पर्यटकों की आमद बढ़ी, पर्यटन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला के कोटशेरा कॉलेज में कबड्डी टूर्नामेंट कराया जा रहा है. यह ओपन टूर्नामेंट पुरुष वर्ग के बीच होगा. इसमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी पार्टिसिपेट कर सकते हैं. यह टूर्नामेंट 21 से 23 जनवरी तक कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा. इसमें जो भी टीमें भाग लेना चाहती है, वह 19 जनवरी तक नाम दर्ज करा सकती हैं.

कैश प्राइज कितना मिलेगा?

टूर्नामेंट में विजेता रहने वाली टीम को 6,100 रुपए कैश प्राइज और ट्रॉफी देकर नवाजा जाएगा. इसके अलावा रनर अप टीम को 3,100 कैश प्राइज और ट्रॉफी दी जाएगी, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को खुद अपने रहने खाने का इंतजाम करना होगा.

एंट्री के कितने पैसे देने होंगे

टूर्नामेंट खेलने के लिए एक टीम को 700 रुपए देने होंगे. टीम कैप्टन फोन कॉल के जरिए अपनी एंट्री करा सकते हैं. एंट्री फीस जमा कराने के लिए ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन भी उपलब्ध है. टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर के 2 नंबर 7807798663 और 9015007313 रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रखे गए हैं.

टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज कमेटी के सदस्य सुशील शर्मा का कहना है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ABVP द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है. 12 जनवरी से लगातार किसी न किसी तरह की एक्टिविटी कराई जा रही है. इस कबड्डी टूर्नामेंट में प्रदेशभर के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों के प्रति उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें- सिरमौर में बर्फबारी के बीच पर्यटकों की आमद बढ़ी, पर्यटन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.