शिमला: बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश अमजद ए सईद (Justice Amjad Sayed) हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायधीश होंगे. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर अमल करते हुए इन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश (HP High court new chief Justice) के रूप में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. वर्तमान में जस्टिस अमजद-ए-सैयद बॉम्बे हाईकोर्ट (Himachal high court) के वरिष्ठतम न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं.
21 जनवरी, 1961 को जन्मे न्यायाधीश सैयद ने वर्ष 1984 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. वह बॉम्बे हाईकोर्ट में सहायक सरकारी वकील भी रहे. इन्होंने सरकार की ओर से मैंग्रोव, कचरा डंपिंग, चैरिटेबल अस्पतालों में गरीबों के लिए मुफ्त चिकित्सा उपचार, जैव चिकित्सा अपशिष्ट और कुपोषण ऐसे अतिमहत्वपूर्ण मुद्दों से संबंधित जनहित याचिका मामलों में पैरवी की. बता दें कि 25 मई को निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त हुए थे और वरिष्ठम न्यायाधीश सबीना को हाईकोर्ट का कार्यवाहक न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. वहीं अब वरिष्ठतम न्यायाधीश अमजद ए सईद (justice amjad a sayed) को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: 22 जून से 3 जुलाई तक स्लोवेनिया में आयोजित होगी अंडर 20 वर्ल्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप