शिमला: बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बन गए हैं. बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया है. जेपी नड्डा दिसंबर तक कार्यकारी अध्यक्ष रहेंगे.
आपको बता दें कि ईटीवी भारत की खबर पर एक बार फिर से मुहर लगी है. हमने 13 जून को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से पहले ही खबर चलाई थी कि 17 जून को जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बन सकते हैं और सोमवार को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. संसदीय बोर्ड की बैठक में जेपी नड्डा के नाम पर मुहर लगी.
बता दें कि जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बेहद करीबी नेताओं में माने जाते हैं और वर्तमान में पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. इसके अलावा नड्डा लोकसभा चुनावों में भी उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में अपनी क्षमताओं का लोहा मनवा चुके हैं.
गौर रहे कि बीजेपी के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति से पहले बूथ स्तर से लेकर प्रदेश अध्यक्षों तक के पदाधिकरियों की नियुक्ति होती है जसमें लंबा समय लगता है. ऐसी स्थिति में भाजपा के संविधान के अनुसार भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के पास यह अधिकार होता है कि तब तक पार्टी के कार्यों को सुचारू रूप से चलने के लिए कार्यसमिति सहमति से कार्यकारी अध्यक्ष का चुनाव करे.