ETV Bharat / state

PM मोदी के जन्मदिन पर CM जयराम ने चलाया स्वच्छता अभियान, रिपन में बांटे फल और मिठाइयां - सफाई अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिवस पर सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला के डीडीयू अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया. इस अवसर पर सीएम ने अस्पताल में मरीजों को फल और मिठाइयां भी बांटे.

jairam thakur on pm modi birthday
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 6:10 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को शिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू)में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया. इस अवसर पर सीएम ने अस्पताल में मरीजों को फल और मिठाइयां भी बांटे.

इस दौरान सीएम जयराम ने भारतीय जनता युवा मोर्चा शिमला मण्डल द्वारा रिज पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. साथ ही दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में नोवल वेल्फेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी शिमला द्वारा चलाई जाने वाली निःशुल्क भोजन सेवा का भी शुभारंभ किया.

जयराम ठाकुर ने कहा कि देश को पीएम मोदी के रूप में एक कुशल नेतृत्व प्राप्त हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी नेतृत्व में ही भारत आज विश्व में एक मजबूत और सशक्त देश बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि इस साल नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस ‘सेवा सप्ताह' के रूप में मनाया जा रहा है.

इसके तहत गरीब और जरूरतमंद वर्गों की सेवा के प्रति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान समाज के कमजोर, जरूरतमंद और पिछडे़ वर्गों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें.

वीडियो.

उन्होंने कहा देश के लोग भारत को अब सुरक्षित हाथों में महसूस कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने देश हित में साहसिक और ऐतिहासिक फैसले लेकर देश की विश्व में अलग पहचान बनाई है. सीएम ने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश को केंद्र सरकार से उदार वित्तीय सहायता मिली है. इससे प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है.

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्वच्छता से जुड़ें और इस अभियान को सफल बनाए.

ये भी पढ़ें: सीटू कार्यकर्ताओं की दादागिरी, कार्यकर्ताओं ने आईजीएमसी में सुरक्षा गार्ड को पीटा

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को शिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू)में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया. इस अवसर पर सीएम ने अस्पताल में मरीजों को फल और मिठाइयां भी बांटे.

इस दौरान सीएम जयराम ने भारतीय जनता युवा मोर्चा शिमला मण्डल द्वारा रिज पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. साथ ही दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में नोवल वेल्फेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी शिमला द्वारा चलाई जाने वाली निःशुल्क भोजन सेवा का भी शुभारंभ किया.

जयराम ठाकुर ने कहा कि देश को पीएम मोदी के रूप में एक कुशल नेतृत्व प्राप्त हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी नेतृत्व में ही भारत आज विश्व में एक मजबूत और सशक्त देश बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि इस साल नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस ‘सेवा सप्ताह' के रूप में मनाया जा रहा है.

इसके तहत गरीब और जरूरतमंद वर्गों की सेवा के प्रति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान समाज के कमजोर, जरूरतमंद और पिछडे़ वर्गों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें.

वीडियो.

उन्होंने कहा देश के लोग भारत को अब सुरक्षित हाथों में महसूस कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने देश हित में साहसिक और ऐतिहासिक फैसले लेकर देश की विश्व में अलग पहचान बनाई है. सीएम ने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश को केंद्र सरकार से उदार वित्तीय सहायता मिली है. इससे प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है.

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्वच्छता से जुड़ें और इस अभियान को सफल बनाए.

ये भी पढ़ें: सीटू कार्यकर्ताओं की दादागिरी, कार्यकर्ताओं ने आईजीएमसी में सुरक्षा गार्ड को पीटा

Intro:Body:शिमला           17 सितम्बर, 2019

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां शिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। उन्होंने इस अवसर पर अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को फल व मिठाइयां भी बांटी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में एक कुशल नेतृत्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह उनके नेतृत्व में ही संभव हुआ है कि भारत आज विश्व में एक मजबूत और सशक्त देश बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें गरीब व जरूरतमंद वर्गों की सेवा के प्रति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के दौरान समाज के कमजोर, जरूरतमंद और पिछडे़ वर्गों के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की गई हैं ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवनयापन कर सकें। उन्होंने कहा कि देश के लोग यह महसूस कर रहे हंै कि भारत अब सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश हित में साहसिक व ऐतिहासिक निर्णय लेकर देश की विश्व में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी को प्रदेश के लोगों के प्रति विशेष प्रेम और लगाव है वे प्रदेश के पिछडे़ क्षेत्रों और जरूरतों से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश को केन्द्र सरकार से उदार वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है, जिससे प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को जन्म दिन पर खुशहाल और समृद्ध जीवन की बधाई देते हुए कहा कि यह देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस स्वच्छता अभियान से जुडे और इसे सफल बनाए। स्वच्छता से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है।
इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता युवा मोर्चा शिमला मण्डल द्वारा रिज पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया।
जय राम ठाकुर ने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में नोवल वेल्फेयर एण्ड चैरिटेबल सोसायटी शिमला द्वारा चलाई जाने वाली निःशुल्क भोजन सेवा का भी शुभारम्भ किया।
दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. लोकेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री से अस्पताल के लिए और अधिक सुविधाएं प्रदान करने का आग्रह किया।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज, हिमफेड के उपाध्यक्ष गणेश दत्त, नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट, उप-महापौर राकेश शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र चैहान भी अन्य सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.