ETV Bharat / state

अपनी ही सरकार के प्रति कांग्रेस के विधायकों में भारी नाराजगी, कर रहे संपर्क: जयराम ठाकुर - Ravi Thakur write letter to Congress President

कांग्रेस के विधायक रवि ठाकुर द्वारा अधिकारियों के तबादलों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को लिखे पत्र के बाद सियासत गरमा गई है. मामले पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

jairam thakur on ravi thakur issue
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 6:32 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: लाहौल स्पिति से कांग्रेस के विधायक रवि ठाकुर द्वारा अधिकारियों के तबादलों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को लिखे पत्र के बाद सियासत गरमा गई है. BJP ने भी इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा है और कांग्रेस के विधायकों में सरकार के प्रति रोष बताया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस के विधायक सरकार के खिलाफ पत्र लिख रहे हैं. लाहौल स्पीति से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अपने क्षेत्र में बिना पूछे अधिकारियों के तबादलों को लेकर लिखित रूप से दे रहे हैं. जिसमें वे कह रहे हैं कि उनसे पूछे बैगर ही अधिकारी बदले गए हैं और अधिकारी न होने से लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आपकी सरकार है तो क्यों अधिकरियों की तैनाती नहीं हो रही है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों में काफी नाराजगी और रोष का माहौल है. वहीं, इन विधायकों के BJP के साथ संपर्क करने के सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि संभावित है वे उनसे ही संपर्क कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बंद किए जा रहे संस्थान और सीपीएस को लेकर जल्दी कानूनी राय लेकर कोर्ट जाने की बात भी कही.

बता दे लाहौल स्पीति में SDM, तहसीलदार सहित कई अधिकारियों को प्रदेश सरकार द्वारा वहां से तबादले कर दिए लेकिन वहां पर अधिकारी नहीं भेजे जा रहे हैं जिस पर राजनीति के विधायक रवि ठाकुर द्वारा नाराजगी जताते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तक को पत्र लिखकर अधिकारियों की तैनाती करने की गुहार लगाई है. हालांकि अभी तक लाहुल स्पिति में अधिकरियों की तैनाती नही हुई है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर बोले- कभी मंत्री नहीं रहे सुक्खू, विधायक से सीधे बन गए CM, सरकार में आने में लगेगा वक्त

ये भी पढे़ं- कांग्रेस में उठने लगे बगावत के सुर, अधिकरियों के तबादलों से नाराज MLA ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा पत्र

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: लाहौल स्पिति से कांग्रेस के विधायक रवि ठाकुर द्वारा अधिकारियों के तबादलों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को लिखे पत्र के बाद सियासत गरमा गई है. BJP ने भी इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा है और कांग्रेस के विधायकों में सरकार के प्रति रोष बताया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस के विधायक सरकार के खिलाफ पत्र लिख रहे हैं. लाहौल स्पीति से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अपने क्षेत्र में बिना पूछे अधिकारियों के तबादलों को लेकर लिखित रूप से दे रहे हैं. जिसमें वे कह रहे हैं कि उनसे पूछे बैगर ही अधिकारी बदले गए हैं और अधिकारी न होने से लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आपकी सरकार है तो क्यों अधिकरियों की तैनाती नहीं हो रही है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों में काफी नाराजगी और रोष का माहौल है. वहीं, इन विधायकों के BJP के साथ संपर्क करने के सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि संभावित है वे उनसे ही संपर्क कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बंद किए जा रहे संस्थान और सीपीएस को लेकर जल्दी कानूनी राय लेकर कोर्ट जाने की बात भी कही.

बता दे लाहौल स्पीति में SDM, तहसीलदार सहित कई अधिकारियों को प्रदेश सरकार द्वारा वहां से तबादले कर दिए लेकिन वहां पर अधिकारी नहीं भेजे जा रहे हैं जिस पर राजनीति के विधायक रवि ठाकुर द्वारा नाराजगी जताते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तक को पत्र लिखकर अधिकारियों की तैनाती करने की गुहार लगाई है. हालांकि अभी तक लाहुल स्पिति में अधिकरियों की तैनाती नही हुई है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर बोले- कभी मंत्री नहीं रहे सुक्खू, विधायक से सीधे बन गए CM, सरकार में आने में लगेगा वक्त

ये भी पढे़ं- कांग्रेस में उठने लगे बगावत के सुर, अधिकरियों के तबादलों से नाराज MLA ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.