शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर 26 और 27 सिंतबर को धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट के लिए आमंत्रित किया. जानकारी के अनुसार आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हिमाचल में आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट के बारे पूरी जानकारी दी. प्रदेश सरकार की ओर से किए जाने वाले प्रयासों के बारे में भी बताया.
दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 10 जून से विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. विदेश दौरे से पहले प्रधानमंत्री से मुलाकात तक इन्वेस्टर्स मीट में प्रधानमंत्री की मौजूदगी सुनिश्चित करना चाहते थे, जिससे अधिक से अधिक संख्या में निवेशकों को आकर्षित किया जा सके.
धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर मीट को प्रदेश सरकार मेगा इवेंट बनाने की पूरी कोशिश में है. इसके लिए 50 देशों के इन्वेस्टरों को पत्र लिख कर आमंत्रित किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री जर्मनी और नीदरलैंड में जाकर रोड शो भी कर रहे हैं. देश के भी विभिन्न शहरों में मुख्यमंत्री रोड शो कर रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक निवेशकों को आमंत्रित किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः जर्मनी-नीदरलैंड के दौरे पर बोले CM जयराम- गांव का रहने वाला हूं पहली बार जा रहा विदेश