शिमलाः जयराम ठाकुर ने विपक्ष द्वारा विधानसभा के समीप चौड़ा मैदान में आयोजित रैली पर जमकर निशाना साधा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि, ''चुनावों में बार-बार हारने के बाद भी विपक्ष को कुछ समझ नहीं आ रहा है. इतने बड़े-बड़े संदेश और सबक उनको मिलने के बावजूद भी उनकी सोच और समझ में कमी लग रही है. इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा. हम सिर्फ काम करेंगे हमारा फोकस काम पर है. बाकी सब जनता पर छोड़ दिया है. यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हम फिर से प्रदेश में सरकार बनाएंगे''.
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ की जन आक्रोश रैली
बता दें कि बुधवार को कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली का आयोजन किया था. विधानसभा के समीप चौड़ा मैदान में आयोजित इस रैली में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि जन आक्रोश रैली के माध्यम से प्रदेश सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी हर घर तक पहुंचनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का सत्ता से जाना तय है.
प्रदेश सरकार पूरी तरह से स्थिर
इसपर प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से स्थिर है और हम केवल काम पर ध्यान दे रहे हैं. हम काम करेंगे बाकी प्रदेश की जनता पर छोड़ देते हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदेश में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी.
पढ़ेंः- ...जब माकपा विधायक राकेश सिंघा को हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी मंत्री सरवीण चौधरी से माफी